छोटीसादड़ी,
छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया।
समारोह का शुभारंभ
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दीपक मंडेला ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ सोलंकी (एकेडमिक डायरेक्टर, हरीश आंजना कॉलेज), विशिष्ट अतिथि अमृतलाल बड़ी (नगर कांग्रेस अध्यक्ष), मुकेश जाट (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष) और कांता साहू (महिला कांग्रेस अध्यक्ष) उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ राष्ट्रगान, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
मनोहर लाल आंजना का संबोधन
मुख्य अतिथि मनोहर लाल आंजना ने ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा –
“देश सर्वोपरि है। देश में भाईचारा और एकता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। महापुरुषों ने आजादी के लिए अपार बलिदान दिए हैं, हमें उनके सपनों का भारत बनाना है।” उन्होंने छात्र-छात्राओं से शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की और कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन
समारोह के अध्यक्ष डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने कहा कि महाविद्यालय के डायरेक्टर उदयलाल आंजना और मनोहर लाल आंजना का संकल्प है कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में आगे बढ़कर उच्च पदों तक पहुंचे और अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविताएं, समूह नृत्य और एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन सपना बेस ने किया।
गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी
समारोह में बड़ी संख्या में नगर और क्षेत्र के गणमान्यजन उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से —
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संगठन महासचिव नरेंद्र राव मराठा, महेश जायसवाल, मार्तण्ड राव मराठा (गायत्री परिवार), शांतिलाल पाटीदार, बसंती लाल आंजना, हरीश टेलर, अजय कुमार यादव, सुरेश जटिया, पार्षद भरत खटीक, हेमंत डूंगरवाल, लोकेश जायसवाल, देवीलाल खटीक, सुनील आंजना, सुमित चपलोत, संजय खिमेसरा, आशीष शर्मा, संतोष उपाध्याय, पंकज पुरबिया, अजय शर्मा, अनिल शर्मा कालीचरण सहित कई नागरिक मौजूद रहे।
महाविद्यालय स्टाफ में राहुल जोशी, नसरीन आरा, भगवानलाल कामड़, गोविंद रजक, काजल पंवार, नितेश, चौथमल, सुरेश आदि ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।