-5.4 C
Innichen
Friday, January 23, 2026

एसआईआर संबंधी बीएलए प्रशिक्षण शिविर डॉ. सी.पी. जोशी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न

निंबाहेड़ा, ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी निंबाहेड़ा तथा छोटीसादड़ी द्वारा आयोजित SIR हेतु बीएलए को विशेष प्रशिक्षण देकर जागरूक करने के लिए आज 26 नवंबर को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी पधारे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने की, जबकि नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया विशिष्ट अतिथि थे। मुख्य अतिथि डॉ. सी.पी. जोशी एवं नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष सिसोदिया का सम्मान निंबाहेड़ा व छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों द्वारा उपर्णना ओढ़ाकर तथा पगड़ी पहनाकर किया गया।

डॉ. जोशी ने बीएलए को दी एसआईआर संबंधी विस्तृत जानकारी

नगर कांग्रेस प्रवक्ता नितेश लौट ने बताया कि शिविर का शुभारंभ वंदे मातरम् के साथ हुआ। इसके बाद स्वागत उद्बोधन के पश्चात बीएलए प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ. जोशी ने चुनाव आयोग द्वारा जारी विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है और प्रत्येक बीएलए का दायित्व है कि वह निष्पक्ष, पारदर्शी एवं अद्यतन मतदाता सूची के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए।”

बीएलए को जिम्मेदारी निभाने का आह्वान

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि एसआईआर कार्यक्रम में पार्टी द्वारा नियुक्त प्रत्येक बीएलए अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पोलिंग क्षेत्र के हर मतदाता की सहायता करे और नए योग्य मतदाताओं के नाम जुड़वाए। साथ ही गलत प्रविष्टियों के निराकरण में सहयोग कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुदृढ़ बनाए।

वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया, चित्तौड़गढ़ सरस डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जाट, विधानसभा संगठन प्रभारी राजसिंह झाला, पूर्व निंबाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, छोटीसादड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट, निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, छोटीसादड़ी नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमृत बंडी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झवर, निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख आदि मंचासीन रहे।

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी रहे उपस्थित

इस प्रशिक्षण शिविर में निंबाहेड़ा व छोटीसादड़ी दोनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे —
युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, नगर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग अध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, ब्लाक युवा कांग्रेस अध्यक्ष बलवंत जाट, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोमिल चौधरी, नगर सेवादल मुख्य संगठक दिनेश गुप्ता, सेवादल ब्लॉक मुख्य संगठक उदित मीणा, नगर किसान कांग्रेस अध्यक्ष अंकित जाट, कांग्रेस OBC विभाग अध्यक्ष मुकेश माली, नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता पारख, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष रोमी पोरवाल, कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष अहमद हुसैन, NSUI अध्यक्ष दीपक धाकड़, राहुल सेन, भंवर सिंह शक्तावत, आदिवासी कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजू भील, एससी कांग्रेस नगर अध्यक्ष ललित पहाड़िया, मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, आज़ाद बापू, जीवन आंजना, सूर्यप्रकाश सिंह सोलंकी, गुलाब धाकड़, निर्मल पारीक, राहुल पाटीदार, जसवंत जाट एवं जगदीश मीणा आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन

स्वागत उद्बोधन छोटीसादड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश जाट ने दिया। मंच संचालन रविप्रकाश सोनी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व प्रधान गोपाल आंजना ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles