-9.3 C
Innichen
Thursday, January 22, 2026

महिलायें हिम्मत,मेहनत एवं कौशल से व्यापार मे बहुत आगे बढ़ सकती है

जीतो द्वारा महिलाओं के लिये “अनलॉक द पोटेंशियल”

जीतो बेंगलूरू नॉर्थ की महिला विंग द्वारा राष्ट्रीय योजना जीतो बिज़नस नेटवर्किंग के अन्तर्गत महिलाओं की व्यवसायिक गतिविधियों में भागीदारी बढ़ाने की प्रेरणा हेतु एक कार्यक्रम “अनलॉक द पोटेंशियल” का आयोजन अध्यक्ष बिंदु रायसोनी के नेतृत्व में राजाजी नगर स्थित जीतो कार्यालय में किया गया। जीतो बेंगलुरु नॉर्थ के सचिव व जेबीएन संयोजक प्रमोद बाफना ने उत्साही महिलाओं को प्रेरणा देते हुए कहा कि महिलाओं में हिम्मत, मेहनत एवं कार्य कौशल की मात्रा प्रचुर रूप में होती है और इन्ही गुणों से वो व्यवसायिक गतिविधियों में भी बहुत आगे बढ़ सकती है। महिलाओं को प्रशिक्षण देते हुए उन्होंने क्षमता के साथ नेटवर्किंग के ज़रिये व्यापार में आगे बढ़ने के गुर बताते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ किये गये छोटे व्यवसाय को भी बड़ा रूप देना संभव है। जेबीएन के बारे में उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे अनेक व्यवसायों को आगे बढ़ाने में जेबीएन ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भूमिका निभायी है। उन्होंने जेबीएन की अवधारणाओं को ज्ञानवर्धक एवं आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया।


कार्यशाला में उपस्थित जेबीएन टायकुंस के अध्यक्ष महावीर भंसाली ने कहा कि सफलता पाने के लिए धीरज रखना बहुत जरूरी है और वह महिलाओं में कूट-कूट कर भरा हुआ है,इसलिए वो कोई भी मुक़ाम वे हासिल कर सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जीवन में हेल्थ और वेल्थ दोनों जरूरी हैं। उन्होंने जेबीएन के माध्यम से व्यवसाय मे सफलता के अनुभव को विस्तार से एवं इससे सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अपेक्स रेफ़रल संयोजक मनोज कोचर ने अपने अनुभवों एवं सफलता यात्रा के विभिन्न पड़ाव के बारे में जानकारी साझा की एवं बताया कि किस प्रकार नेटवर्किंग के साथ व्यापार का असीमित विस्तार किया जा सकता है और जीतो जेबीएन इस दिशा में निरन्तर प्रयास कर रहा है।जेबीएन टाइकूंस के नितिन लुनिया ने नेटवर्किंग बिजनेस के महत्व को साझा किया और कहा कि इसके लिए ना तो कोई लंबा सेट अप करने की कोई जरूरत होती है ना ही समय की कोई पाबंदी नहीं होती है।

जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि पिछले दिनों जेबीएन एसएसबी द्वारा “स्वावलंबन“ पर जोन एवं राष्ट्रीय स्तर परसेआयोजित खाद्य सामग्री बनाने की प्रतियोगिता में जीतो बेंगलूरू नॉर्थ की फाल्गुनी शाह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व ज़ोन में सीमा शाह द्वितीय तथा निर्मला सुराणा तृतीय स्थान पर रही।विजेताओं को एसएसबी की सह संयोजिका रेखा जैन, केकेजी जोन जीपीएफ संयोजक अंजलि जैन तथा बेंगलूरू साउथ महिला सहमंत्री नीलम ललवाणी ने पुरस्कार प्रदान किये। इस आयोजन का प्रारम्भ नवकार मंत्र से हुआ। अध्यक्ष बिन्दु रायसोनी ने स्वागत किया। संयोजिका तनुजा मेहता और सह-संयोजिका सुमन रांका ने सभी का परिचय एवं संयुक्त संचालन किया। उपाध्यक्ष लक्ष्मी बाफ़ना , सहमंत्री पिंकी मेहता, कोषाध्यक्ष मधु कटारिया कार्यसमिति सदस्य सुमन सिंघवी, मीना बडेरा, रक्षा छाजेड, सूर्यकला सियाल, सुष्मिता सेठिया, संगीता बेताला के साथ लगभग 150 सदस्यों की उपस्थिति रही। महिलाओं के लिये प्रेरणादायी आयोजन की सफलता के लिये जीतो बेंगलूरू नॉर्थ के अध्यक्ष इंदरचंद बोहरा, महामंत्री सुधीर गादिया एवं महिला विंग संयोजक कमल पुनमिया ने शुभकामनायें दी।महिला विंग महामंत्री सुमन वेदमुथा ने धन्यवाद दिया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles