यजमान ज्वारो को सिर पर लेकर चल रहे थे
कुक्षी: शिव आराधना के पावन पवित्र श्रावण माह में कुशी नगर के मध्य, बड़ी हताई सीरवी मोहल्ला स्थित अति प्राचीन श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर में 24 जुलाई से चल रही अखंड ॐ” नमः शिवाय” पाठ का पावन पवित्र मोक्षदायिनी मां नर्मदा के मेघनाथ घाट में संपन्न हुआ। इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने हेतु बीते एक पखवाड़े से मंदिर समिति से जुड़े सभी शिव भक्त तैयारियां कर रहे थे। श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर आयोजन समिति के रामा मुकाती सीरवी ने बताया कि अच्छी बारिश की कामना हेतु यह आयोजन 30 वर्षों से श्रावण माह में निरंतर होता आ रहा है। इसमें समाज के 25 से ज्यादा ग्रुप के सदस्य माता बहने, बुजुर्गों द्वारा लगातार दिन व रात्रि में भक्ति मय धुन के साथ ॐ नमः शिवाय पाठ के आयोजन मैं शामिल होते हैं।
यह धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णाहुति मेघनाथ घाट पर संपन्न हुई। पंडित घनश्याम चास्ता के सानिध्य में ज्वारो की पूजा अर्चना कर पदयात्रा की शुरुआत हुई। जिसमें यजमान ज्वारो को सिर पर लेकर चल रहे थे। यात्रा श्री उत्तर मुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई। श्री आई माता मंदिर, छोटी हताई, श्री आईजी द्वार, सिंघाना रोड, नरीमन प्वाइंट, सुसारी होते हुए तपोभूमि मेघनाथ घाट पर संपन्न हुई। इस पदयात्रा में 700 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। 70 साल के बुजुर्ग पदयात्रा करते देख युवाओं में जोश उत्साह भर गया। पद यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
ग्राम अमल झूमल स्थित हनुमान मंदिर पर गहलोत परिवार सूसारी (कांतिलाल गहलोत जयंतीलाल गहलोत) तथा देवी कृपा ग्रुप D ग्रुप कुक्षी के सदस्यों द्वारा स्वलपहार का आयोजन किया गया। मेघनाथ घाट पर ज्वारो का विसर्जन पूजा अर्चना, कर आरती के साथ महा प्रसादी का आयोजन सभी के सहयोग से किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण की किया गया।


