आंजना ने गंगा घाटी स्थित मंदिर पर महादेव का जलाभिषेक कर सर्वत्र खुशहाली की कामना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, हाजियो सहित गणमान्यजनों एवं ग्रामवासियों ने कावड़ यात्रा का जगह जगह किया भव्य स्वागत
निम्बाहेड़ा : निम्बाहेड़ा में यहां सावन माह के पावन अवसर पर रविवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की प्रेरणा से अच्छी वर्षा व मौसमी बीमारियों से निजात दिलाने की कामना को लेकर युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई परिवार के तत्वावधान में आज प्रातः 7ः15 बजे निंबाहेड़ा से गंगा घाटी तक 19 किमी लंबी कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी सख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्यजन, श्रद्वालुओं एवं ग्रामीणजनों ने भाग लिया।

कावड़ यात्रा प्रारम्भ होने से पहले राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना ने दशहरा मैदान स्थित श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मन्दिर में भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया व क्षेत्र में अच्छी वर्षा एवं मौसमी बीमारियों से निजात दिलाने की सहित खुशहाली एवं अमनो चेन की कामना की।

तत्पश्चात श्री ढ़ाबेश्वर महादेव मन्दिर प्रागण से आंजना के नेतृत्व में निकाली गई कावड़ यात्रा में शामिल सभी भक्तजन, कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्यजनों, श्रद्वालुओं एवं ग्रामीणजनों दोदो की कतारबद्ध होकर केसरिया वस्त्र पहने हुए हाथों में भगवा झंडा एवं कावड़ लिए डीजे की धुन पर भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए भगवान भोलेनाथ की आकर्षक झांकियों के साथ सत्यनारायण भगवान मन्दिर, कासोद दरवाजा, बस स्टेण्ड परशुराम सर्कल, चंदन चैक, कैची चैराहा, चित्तौड़ी दरवाजा, पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय, पुरानी चुंगी नाका, रेलवे फाटक करथाना, गांव करथाना, बड़ोलीघाटा, कानपुरा चैराहा, रूप जी का खेड़ा, शाहबाद, अरनिया जोशी, अरनिया पालीवाल, भूजियाखेड़ी, टाई, मेड़ीखेड़ा एवं नवाबपुरा इत्यादि मार्गो से होते हुए कावड़ यात्रा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टाई के समीप प्रसिद्व स्थान गंगेश्वर महादेव मन्दिर (गंगा घाटी) पहुंची जहा यात्रा का समापन हुआ। मंत्री आंजना, महादेव मन्दिर में भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना कर क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव की कामना की।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, स्वयं सेवी सस्थाओं एवं ग्रामवासियों द्वारा कावड़ यात्रा का जंगह जंगह पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के कांग्रेसजन, पार्टी पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, मण्डल अध्यक्ष, सरपंच गण, युवा कांग्रेस एवं एनएसयुआई परिवार, समस्त अग्रीम संगठनों के पदाधिकारीगण, क्षेत्र के गणमनान्यजन, भक्तजन एवं श्रद्धालू ने बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा में भाग लेकर धर्मलाभ लिया।



