निंबाहेड़ा : आजादी के पर्व स्वाधीनता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति विकास परिषद एवं राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा( इंडिया) के संयुक्त तत्वाधान में स्टेशन रोड कार्यालय पर प्रातः 8:30 बजे प्रदेश प्रवक्ता उपाध्यक्ष महासचिव बिहारी लाल सोलंकी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी!
बड़े ही हर्षोल्लाह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस मनाया गया!
बिहारी लाल सोलंकी ने अपने संबोधन में देश के सभी शहीद वीर जवानों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर सभी देश प्रदेश वासियों को आजादी के पर्व स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभ मंगलकामनाएं प्रेषित की!
सीमेंट ट्रांसपोर्ट सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष समाजसेवी सोशल वर्कर अशोक शर्मा ने राष्ट्रगीत पेश कर अपने विचार व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की!

मेघवाल समाज के जिला अध्यक्ष रामचंद्र बामणिया पूर्व पार्षद ने अपने संबोधन में कहां की मणिपुर गुजरात राजस्थान यूपी हरियाणा मैं अलगाववादी ताकतों द्वारा बड़े सर से शर्मनाक कांड किए हैं ऐसी ताकतों से हमारी युवा पीढ़ी को सतर्क रहते हुए दूर रहना चाहिए जोकि जातिवाद धर्म के नाम से समाज और देश को कमजोर करने में लगे हैं!
वरिष्ठ कांग्रेसी समाजसेवी सोशल वर्कर यू एस शर्मा ने अपने संबोधन में कहां की हम सबको मिलकर एक दूसरे के प्रति प्रेम आदर भाव स्नेह रखते हुए जोड़ने का काम करना चाहिए सभी जाति धर्म समाज एक होकर भाईचारे के साथ रह सके ऐसा कार्य करना चाहिए!

मेघ सेना राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा इंडिया के प्रदेश महासचिव मैं अपने संबोधन में कहा कि 27 अगस्त 2023 को जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय सर्व मेघवंशीय महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं एवं सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की! राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के जिला अध्यक्ष जय सिंह मीणा सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल द्वारा सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहां हम सबको मिलकर शिक्षा की ओर अधिक महत्व देना चाहिए शिक्षा और संगठन दोनों ही जरूरी है! प्रदेश संगठन सचिव जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रामचंद्र मीणा द्वारा आयोजन में आए हुए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया!
आयोजन में सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए समोसा चाय अल्पाहार के साथ शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की!
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व पार्षद उदयराम पहाड़िया शांतिलाल लाड़ना युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव इंद्रजीत बारेठ महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष लक्ष्मी सोलंकी भारतीय जीवन बीमा निगम के एडीएम जीवन गहलोत नीतू गहलोत लक्ष्य गहलोत चीनागहलोत समाजसेवी पंडित अंबालाल गोपाल लाल सोलंकी रामचंद्र भांबी जगदीश फोटोग्राफर एडवोकेट जगदीश ‘भा’बी मेघवाल आनंद सिंहजालौद सीमेंट ट्रांसपोर्ट के मंगनीराम संकेत अग्रवाल नाथूलाल जटिया वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप लड्ढा मनवर सिंह गढ़वाली नेशनल ट्रांसपोर्ट के उगम सिंह टाक अंबेडकर क्रांति मंच के कैलाश आर्य नबी नूर खान इकबाल हुसैन महेंद्र दिनेश लकी जैन सलीम चाचा राजू विजय तेली वरिष्ठ जन समाजसेवी पदाधिकारी आदि जन उपस्थित थे! सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला बधाई शुभकामना देते हुए बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक स्वतंत्र दिवस मनाया!


