निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, पालिका उपाध्य्क्ष परवेज अहमद, पार्षद जावेद खान, खैमराज कुमावत,पार्षद प्रतिनिधि नितिन नागोरी द्वारा सोमवार कों वार्ड नंबर 16 कीं महिलाओ द्वारा अशोक वाटिका में सावन उत्सव के अवसर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विभिन्न प्रतियोगिताओं तथा अन्य आयोजित गतिविधियों का अवलोकन किया।
इस अवसर पर दिनेश, विशाल, मुन्नी देवी, गुड़ी देवी, सुनीता देवी, मिना शर्मा, कांता बाई आचार्य, लाली शर्मा, उषा सोनी, टीना सोनी, वर्षा, पूजा सोनी, जमना सोनी, मिना माली, किरण जोशी, कैलाशी बाई तेली, प्रेम बाई लोहार, संजू तेली, कुसुम सेन, निर्मला तेली, जया, सुमित्रा एवं आशा सहित बड़ी संख्या में महिलाये उपस्थित थी।

यहां पैच एरिया स्थित कांग्रेस कार्यालय परिसर में सोमवार को राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति उपप्रधान विक्रम आंजना के मुख्य आतिथ्य में नगर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाई चाँदमल सोणावा के 4 चार नए ट्रेलर का फीता काटकर पूजा अर्चना की एवं व्यवसाय के उज्जवल भविष्य की कामना की, इस दौरान पंडित जी रामेश्वर जी महाराज द्वारा मन्त्रोंचार के साथ विधिवत ट्रेलर की पूजा अर्चना करवाई।
इस अवसर पर नगरपालिका पार्षद माणक साहू, देवीलाल सोनावा, विशाल सोनावा मानक साहू, मन्नालाल दशोरा, शिवलाल वाथरा, उकार वाथरा, संजय तेली, देवीलाल तेली, वसीम, रहीम मेव, ओमप्रकाश, सुनील ब्राह्मण, रतन तेली, दीपक, शपिक, रमेश तेली सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।


