निम्बाहेड़ा : राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के करकमलों से बुधवार को बजट 2023-24 के अन्तर्गत निंबाहेड़ा में 22 करोड़ रू की राशि से निर्माण होने वाले बीएससी नर्सिंग कॉलेज मय हाॅस्टल का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत समिति सभागार में किया गया। प्रारम्भ में मंत्री आंजना एवं अन्य अतिथियों के पंचायत समिति सभागार पहुचने पर उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनदन किया गया।
क्षेत्र में विकास कार्यों को मूर्त रूप देने एवं शिक्षा जगत में नीत नए आयाम स्थापित करने को लेकर मंत्री आंजना पिछले साढ़े 4 वर्षों से लगातार प्रयासरत रहे हैं जिसमें उन्हें ऐतिहासिक सफलताएं भी मिली है। सफलताओ की इसी कड़ी में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के अनुशंसा पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट 2023-24 में निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोलने की घोषणा की गई थी जो आज मूर्त रूप ले रही है। राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी को पत्र लिख निंबाहेड़ा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं जो क्षेत्र के विद्यार्थियों एवं मानव सेवा को अपना भविष्य बनाने हेतु प्रयासरत युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक पल है।
विभाग द्वारा राजकीय कॉलेज को बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के संचालन की स्वीकृति देते हुए प्रत्येक कॉलेज को 60 सीट आवंटित की है जो की सितंबर माह में अस्थाई रूप से हायर सेकंडरी स्कूल में शुरू भी हो जायेगा। निंबाहेड़ा में बीएससी नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ होने से क्षेत्र की शैक्षणिक प्रतिभाओं को नर्सिंग करने हेतु अब प्रदेश के दूसरे कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। मंत्री आंजना ने कहा की मेरी सोच सदैव ही निंबाहेड़ा एवं छोटीसाड़ी के युवाओं को सरल एवं सुगम शिक्षा और उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाए उपलब्ध करवाने की रही है इसी क्रम में मैंने लगातार प्रयासरत रहते हुए निंबाहेड़ा में राजकीय नर्सिंग कॉलेज एवं राजकीय आईटीआई की स्वीकृति तो दिलवाई ही है साथ ही निंबाहेड़ा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे एम काॅम विषय प्रारंभ करवाते निंबाहेड़ा में राजकीय बीएससी नर्सिंग कॉलेज एवं राजकीय आईटीआई कॉलेज के प्रारंभ होने से क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्र में ही उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर तो उपलब्ध होंगे ही साथ ही क्षेत्र की आम जनता को भी इसका लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट में की गई घोषणाओं के मूर्त रूप लेने से राजस्थान की जनता मन ही मन मान चुकी है कि कांग्रेस नीत राजस्थान सरकार केवल घोषणाएं ही नहीं करती बल्कि उसको पूरा करने हेतु प्रण और दृढ़ संकल्प भी लेती है। इसी का परिणाम है कि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा पूर्व के बजट में की गई लगभग सभी घोषणाएं पूर्णता की ओर है साथ ही बजट 2023-24 में की गई घोषणाएं भी अब जमीन पर उतर कर साकार रूप ले रही है जो कि अपने आप में अतुलनीय उदाहरण है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर पियुष सामरिया, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषंचद्र शारदा, उपखण्ड अधिकारी रमेश सीरवी पुनाडिया, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध शर्मा, जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, जिला 15 सुत्रीय कमेटी सदस्य नुसरत खान, पार्षद रोमी पोरवाल, शमशु कमर, नितेश लोठ, जावेद खान, पार्षद प्रतिनिधि तनवीर मेव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ कमलेश बाबेल, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ मंसूर खान, किराणा एवं खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष आजाद बापु, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, रामगोपाल वैष्णव, शोभाराम जाट, रशीद खान, आदित्य पहाडिया, दुर्गेश भराडिया, दिलीप सिंह राठौड़, ज्ञानचंद पालेचा, मंसूर अली बोहरा, विकास धाकड़ एवं शिवलाल भराडिया उपस्थित थे।


