8 C
Innichen
Saturday, August 30, 2025

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में मीरा रंगमंच पर सम्पन्न हुआ स्थानीय स्कूली बच्चों का मनमोहक कार्यक्रम

निंबाहेड़ा : देश–प्रदेश में मशहूर निंबाहेड़ा नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेला में मीरा रंगमच पर मेले के प्रथम दिन गुरुवार रात्रि को स्थानीय स्कूलों बच्चों का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आंजना ने मीरा रंगमंच पर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आंजना ने स्थानीय स्कूलों के नन्हे मुन्ने बालक–बालिकाओं की एक से बढ़कर एक शानदार, अविस्मरणीय और देश भक्ति से ओत–प्रोत प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा की और सभी बच्चों का उत्साहवर्धन करते कहा कि स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा और कला का प्रदर्शन किया, जिसने इस आयोजन में नए रंग भर दिए। इन नन्हें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया, जो हमारी नई पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।

पूर्व मंत्री आंजना के मीरा रंगमंच पर पहुंचने पर पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा एवं नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा पूर्व मंत्री आंजना को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। साथ ही मीरा रंगमंच आयोजन समिति के जावेद खान और रोमी पोरवाल के नेतृत्व में आयोजन समिति द्वारा आंजना को भगवान श्री सांवरिया सेठ जी की तस्वीर भेंट की गई।

मीरा रंगमंच समिति के जावेद खान और रोमी पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के प्रथम दिन मीरा रंगमच पर स्थानीय स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों का मनमोहक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम संयोजक ओम प्रकाश शर्मा, कमलेश वैष्णव और बालमुकुंद राठी के कुशल नेतृत्व में गीताजंली उच्च प्राथमिक विद्यालय, माधव पब्लिक स्कूल, चित्रांश पब्लिक स्कुल, वन्डर किड्स पब्लिक स्कुल, गेलेक्सी आफ नोबल चिर्ल्डन उ.प्रा.वि., पिनेकल एकेडमी, डिवाइन बडस स्कूल, निशात ऐकेडमी, मार्डन पब्लिक स्कूल, श्री गणेश विद्या मन्दिर, राजकीय बा.उ.मा.वि.नवीन, सरस्वती माध्यमिक विद्या मन्दिर, महेश ज्ञान मन्दिर, स्वामी विवेकानन्द, मॉडल स्कूल, मेपल्स ऐजुकेशन, डिवाइन चाइल्ड पब्लिक स्कूल, पाटनी पब्लिक स्कूल, राजकीय बालिका.उ.मा.वि.,मधुसुदन माध्यमिक विद्यालय, एल.के.सिघानिया पब्लिक स्कुल, एक्सीलेन्ट पब्लिक स्कूल, नाइस एकेडमी की होनहार प्रतिभाओं ने अपनी बेहतरीन उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देते हुए दर्शकाें को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सोमाणी ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles