10 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

आंजना की उपस्थिति में भारतरत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित

छोटीसादड़ी : छोटी सादड़ी में यहां शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस पर हार्दिक श्रद्धांजलि पुष्पांजलि का कार्यक्रम भीमराव अंबेडकर सर्किल नीमच रोड पर आयोजित हुआ । श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर द्वीप प्रज्वलन किया।


मुख्य अतिथि मनोहर लाल आंजना ने इस अवसर पर उपस्थित जनों कहा कि बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर हमें उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों को अपनाना चाहिए। हमें जातिवाद,छुआछूत और सामाजिक असमानता के खिलाफ लड़ना चाहिए और एक समान और न्यायपूर्ण समाज बनाने के लिए काम करना चाहिए। समाज में एकता और भाईचारे को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-15-1024x466.png
This image has an empty alt attribute; its file name is image-15-1024x466.png


विशिष्ट अतिथि मार्तंड राव मराठा ने कहा कि बाबा साहब हमें उनके जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद करना चाहिए। वह एक महान समाज सुधारक,विचारक और भारतीय संविधान के निर्माता थे। उनका जीवन समाज में परिवर्तन लाने के लिए समर्पित था।


इस अवसर पर नेमीचंद चपलोत,प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा,सरपंच जगदीश प्रसाद मीणा, बसंतीलाल यादव,अमृत लाल यादव,छोटेलाल यादव,संजय राव मराठा सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष राजू शर्मा,अंबेडकर जन्म क्रांति मंच जिलाध्यक्ष भरत कुमार खटीक पूर्व पार्षद अजय कुमार यादव,सुरेश जटिया,अजय शर्मा, मनोहर आंजना,मोनू बन्ना,उप सरपंच शंकर लाल मीणा,देवीलाल मेघवाल,पूर्व सरपंच गोपाल गुर्जर, सत्यनारायण अहीर,प्रदीप आमेटा,शेखर शर्मा, राजेंद्र यादव बिट्टू,रघु जटिया,दिनेश दाहिमा,मदन सवारियां,कमलेश भील,नारायण सिंह मीणा,पंकज पुरबिया एवम् पार्षद प्रतिनिधि प्रेम तेली आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles