10 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

अग्रवाल समाज के चुनाव हुए सम्पन्न

ऊर्जावान आशीष अग्रवाल निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष चुने गए

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां रविवार को छोटी सादड़ी रोड पर स्थित अग्रसेन भवन पर निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज के चुनाव सम्पन्न हुए। निंबाहेड़ा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष पद के लिए समाज के वरिष्ठ एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में कुल 117 मत थे। मतदान के पश्चात मतों की गणना की गई जिसमे आशीष अग्रवाल को सर्वाधिक 62 मत प्राप्त हुए एवं उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाश अग्रवाल (पूरा वाले) को 52 मत प्राप्त हुए। दो मत खारिज हुए। 10 मतों से आशीष अग्रवाल विजयी घोषित किए गए। आशीष अग्रवाल के विजय होने पर उपस्थित समस्त समाजजनों द्वारा उनको साफा बांधकर, तिलक लगाकर, माल्यार्पण कर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर उनको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

अग्रवाल समाज चुनाव के दौरान इस अवसर पर अग्रवाल समाज के वरिष्ठ गोपाल नरेडी,रमेशचंद्र बंसल, नरेंद्र नरेडी,अंबालाल अग्रवाल,विष्णु गोयल,ओमप्रकाश अग्रवाल,जगदीश बिंदल,रमेश गोयल, महेश गोयल,शंकर गर्ग,ज्ञानमल गर्ग, मनोज गर्ग,अनिल गर्ग,लोकेश गर्ग, अंकित अग्रवाल, अरुण गर्ग,कैलाश सिंहल,कैलाश बिंदल, सीताराम बिंदल, उदयलाल बिंदल,लक्ष्मण, शांतिलाल,डॉ राजेंद्र गुप्ता,पूनमचंद , किशन कुंजबिहारी, मंगल,डा जितेंद्र,नारायण गोयल,सुरेश फतहनगर,राजेश दानी,शिव अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल,दिनेश चौधरी,पवन, डॉक्टर अमित गोयल,, रवि,गोपाल गर्ग, किशन सिंहल,विजय गर्ग, गौतम गर्ग, किशोर सिंहल,सुनील बिंदल,रतन अग्रवाल, नवीन,राजकुमार, गौरव बंसल,सुनील गर्ग,श्याम गर्ग,राजू बंसल,किशन अग्रवाल एवम् शिव सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्यजन, उपस्थित थे। अग्रवाल समाज के नव निर्वाचित अध्यक्ष आशीष अग्रवाल के 10 मतों से विजयी होने पर परिवारजनों, ईष्ट मित्रों,शुभचितकों अग्रवाल को मोबाइल कॉल के माध्यम से एवं मिलकर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की।

चुनाव समाप्ति के तदपश्चात दोनों ही प्रत्याशियों आशीष अग्रवाल एवं प्रकाश अग्रवाल ने एक दूसरे के गले मिलकर शांतिपूर्वक हुए समाज के चुनाव के लिए समाज जनों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी समाज के पूर्व अध्यक्षों से आशीर्वाद लिया एवं समाज के उत्थान हेतु सहयोग करने की अपेक्षा की ज्ञातव्य हो कि आशीष अग्रवाल वर्तमान में अभी निंबाहेड़ा खाद्य एवं किराना व्यापार संघ के भी अध्यक्ष पद पर कार्यरत है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles