निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में चित्तौड़गढ़ मार्ग पर यहां जे के चौराहा स्थित कंचन रिसोर्ट पर रविवार को प्रातः 11 बजे नगर के पलोड ब्रदर्स के तत्त्वावधान में लगातार 125 वर्षों से अपनी सेवाऐं प्रदान कर रही नमन कम्पनी की तरफ से एक स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया।
इस स्नेह मिलन समारोह के मुख्य अतिथि नमन कम्पनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड अभिनव शर्मा थे, तथा समारोह की अध्यक्षता पलोड़ ब्रदर्स के सत्यनारायण पलोड़ ने की वही बतौर विशिष्ठ अतिथि कन्हैयालाल शारदा निंबाहेड़ा,रमेश बसेर भदेसर,मोहनलाल राठी कनेरा,नमन कम्पनी के रिजनल मैनेजर रागोप एवम् उदयपुर संभाग के एरिया सेल्स ऑफिसर शीतल शर्मा,शेखावत,गिरीश,पर्व इत्यादि थे।
मुख्य अतिथि नमन कम्पनी के ऑल इंडिया सेल्स हेड शर्मा ने अपने उद्बोधन में उपस्थित किराना व्यवसायी बंधुओं को जानकारी देते हुए बताया कि नमन कम्पनी द्वारा वर्तमान में जो खाद्य पदार्थों का उत्पाद किया जा रहा है उनमें नमन घी,केसर,चाय मसाला,आचार मसाला,पोहे मसाला,मुंगोड़ी,सब्जी मसाला,पाव भाजी मसाला,पोहे एवम् सोयावडी सहित अन्य कई प्रकार खाद्य पदार्थों का नमन कम्पनी द्वारा शुद्धता और क्वालिटी का पूर्ण रूप से पूरा पूरा ध्यान रख कर उत्पाद किया जा रहा है तथा आगे भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
स्नेह मिलन समारोह प्रारम्भ से पूर्व उपस्थित अतिथियों ने मंच पर विराजमान श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया तथा दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् कार्यक्रम आयोजनकर्ता पलोड़ परिवार द्वारा स्नेह मिलन समारोह में शामिल हुए समस्त अतिथियों एवम् किराना व्यवसायी बंधुओं का ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। प्रारंभ में स्वागत अभिनंदन भाषण कमल पलोड़ ने दिया और समारोह के अंत में आभार व्यक्त गोपाल पलोड़ किया।
इस अवसर पर बालाजी स्टोर, सुनील स्टोर, गोपी किराना, तेजीवत ट्रेडर्स, नरेन्द्र किराना,अजय ट्रेडर्स, रंगोली कलेक्शन, अनस किराना, शांतिलाल फौजमल भदेसर, प्रामाणिक किराना भदेसर, आशीष प्रोविजन बिनोता, लोधा किराना बिनोता, महक किराना लसडावन, रामसिंह जलियां, हरिओम किराना कल्याणुरा एवम् जारोली किराना सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किराना व्यवसायी,गणमान्यजन तथा मीडियाकर्मी उपस्थित थे एवम् समस्त उपस्थित गणमान्यजनों ने पलोड ब्रदर्स द्वारा लगाए गए स्टॉल जिसमें अमन कंपनी द्वारा उत्पाद किए जा रहे खाद्य पदार्थों के यहां समारोह स्थल पर लगे स्टॉल का भी अवलोकन किया।