15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

आंजना ने श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया

कथा के श्रवण से प्राणी मात्र का कल्याण होता है—पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना

निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा में यहां भराड़िया परिवार (मिठाई वालों) द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव में पहुंचकर कथा का श्रवण लाभ प्राप्त किया। निंबाहेड़ा में यहां आर के कॉलोनी में स्थित सेलिब्रेशन ग्रीन परिसर में भराड़िया परिवार मिठाई वालों द्वारा अनंत श्री विभूषित श्री रंगनाथानाचार्य महाराज की प्रेरणा से स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी–स्वर्गीय श्रीमती गवरा बाई जी एवं स्वर्गीय श्री हजारीमल जी–स्वर्गीय श्रीमती सोसर बाई जी,स्वर्गीय श्री समेरमल जी एवं स्वर्गीय श्री रामकरण जी एवं स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा जी भराड़िया की पुण्य स्मृति में दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने सप्त दिवसीय भागवत कथा के सातवें दिन मंगलवार को भागवत में पहुंचकर कथा व्यास श्रीस्वामी डॉ.माधव प्रपन्नाचार्यजी श्री युवराज स्वामी श्री रामानुजकोट(उज्जैन) को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के सातवें दिन मंगलवार को श्री सुदामा चरित्र पर कथा वाचन किया गया। महाराज ने अपनी ओजस्वी व मधुर वाणी से इस सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रवाहित की। उदयलाल आंजना ने बड़ी संख्या में उपस्थित कथा में धर्म लाभ प्राप्त कर रहे श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्रीमद भागवत कथा के श्रवण से प्राणी मात्र का कल्याण होता है एवं हमारी धार्मिक भावनाओं का संचार होता है और इस पुनित कार्य से भगवान भी प्रसन्न होते हैं और हमें भी आत्म संतुष्टि मिलती है। मंत्री आंजना ने भराड़िया परिवार को इस महा आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहां की भविष्य में भी श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन करवाते रहें ताकि सभी को धर्म लाभ की प्राप्ति होती रहे।

प्रारम्भ में पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना एवं अन्य अतिथियों के भागवत कथा स्थल पहुंचने पर आयोजन समिति के अर्जुन भराड़िया,मदन भराड़िया, राकेश भराड़िया, सत्यनारायण भराड़िया, अमरजीत भराड़िया, देवकिशन भराड़िया,मंगल भराड़िया, दुर्गेश भराड़िया, भागीरथ भराड़िया एवं हितेश भराड़िया इत्यादि ने माल्यार्पण कर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल,ज़िला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर,विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख व पूर्व पार्षद शोभाराम जाट सहित बड़ी संख्या में यहां कथा वाचन का धर्म लाभ प्राप्त करने आए श्रद्धालु गण, गणमान्य जन एवं भराड़िया परिवारजन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles