निंबाहेड़ा : शुक्रवार 13 सितंबर 2024 को दोपहर 1 बजे भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ सभागार, नई दिल्ली में आयोजित हुई नेफेड की 67 वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक नेफेड के अध्यक्ष जेठा भाई अहीर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए क्रय विक्रय सहकारी समितियों के अध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसी क्रम में निंबाहेड़ा क्रय–विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना ने भी उक्त बैठक में भाग लेकर किसानों के हित में आवश्यक सुझाव दिए।
अपने सुझाव में गोपाल लाल आंजना ने कहा कि सरकार द्वारा सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद समय पर प्रारंभ की जाए ताकि अन्नदाताओं को अपनी फसलों के उत्पादन का लाभ उचित समय पर समय रहते मिल सके। नेफेड द्वारा पिछले वित्त वर्ष में 492 करोड़ का जो मुनाफा अर्जित किया गया था उसके कुल लाभ का 15% क्रय विक्रय सहकारी समितियों को वितरित करने का निर्णय जो नेफेड द्वारा लिया गया है उसके लिए गोपाल लाल आंजना ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए नेफेड के अध्यक्ष जेठा भाई अहीर का आभार व्यक्त किया एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।