19 C
Innichen
Thursday, July 3, 2025

अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज एवं प्रताप महाराज कमेटी भोपालसागर व रेल मगरा द्वारा आयोजित रस्साकसी पुरुष प्रतियोगिता के समापन समारोह में आंजना ने की शिरकत

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को किया पुरस्कृत

निंबाहेड़ा : अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज ब्लाक भोपाल सागर एवम् ब्लाक रेलमगरा द्वारा जाशमा का मगरा में श्री श्री 1008 श्री प्रताप जी महाराज के 126 में जन्मोत्सव के उपलक्ष में समाज द्वारा द्वितीय खेलकूद ओपन रस्साकसी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता का 30 नवंबर शनिवार सांय को राजस्थान सरकार के माननीय पूर्व सहकारिता मंत्री श्रीमान उदयलाल जी आंजना साहब के मुख्य आतिथ्य में समापन हुआ। आंजना ने प्रतियोगिता की विजेता टीम राजसमंद A अमरपुरा एवं राजसमंद B उपविजेता टीम माकनपुरिया को पुरस्कृत किया।

पूर्व मंत्री आंजना एवं उपास्थित अन्य अतिथियों ने प्रतियोगिता स्थल पहुंचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज द्वारा इस बेहतरीन आयोजन के लिए पूर्व मंत्री आंजना ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं से खेल के प्रति युवाओं में उत्साह और जोश का संचार होता है और साथ ही समाज के सामूहिक विकास और एकता का सशक्त संदेश भी जाता है ऐसे आयोजन सामाजिक समस्या और युवा शक्ति को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है मैं आयोजन समिति से आह्वान करता हूं कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताऐं आयोजित करते रहें ताकि युवाओं में मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ साथ परस्पर भाईचारे को बढ़ावा मिलता रहे।

समापन समारोह की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी ने की एवं बतौर विशिष्ठ अतिथि मोहन लाल गाडरी प्रदेश सचिव सेवा दल,राजसमंद जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, राजसमंद के पूर्व ज़िला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, रेल मगरा पंचायत समिति के प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान, श्री प्रताप जी महाराज समिति के अध्यक्ष मोहनलाल गाडरी अमरपुरा, प्रदेश कांग्रेस ओ बी सी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भेरूलाल गाडरी कानाखेड़ा, गाडरी समाज के पूर्व ज़िला अध्यक्ष नारायण लाल ईडरा, सेवा दल के प्रदेश सचिव मोहन लाल गाडरी बनाकिया, पूर्व विधायक प्रतिनिधि उदयलाल बैरवा, पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी मंचासीन थे।

प्रारंभ में अखिल भारतीय धनगर गाडरी समाज एवं प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना एवं अतिथियों का प्रतियोगिता स्थल पहुंचने पर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर एवं अपर्णा ओढ़कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया। समापन समारोह का संचालन डालचंद कुमावत लवाणा(राजसमंद) ने किया। श्री प्रताप जी महाराज कमेटी के अध्यक्ष मोहन गाडरी, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष भेरूलाल गाडरी,कोषाध्यक्ष नानालाल गाडरी, मंदिर मंडल कमेटी सचिव रतन गाडरी,प्रदेश सचिव मोहन गाडरी, गाडरी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण गाडरी , पंचायत समिति सदस्य सुरेश गाडरी, राजपुरा सरपंच हीरालाल गाडरी, जिला परिषद प्रत्याशी भगवती लाल गाडरी, कन्हैया लाल गाडरी बलिया,कांग्रेस कमेटी मंडल उपाध्यक्ष राजमल गाडरी कानाखेड़ा, श्रम आयोग सदस्य अंबालाल गाडरी राजपुरा, शंकर गाडरी ढीली, दिनेश गाडरी रगशपुरिया, भेरू लाल गाडरी, भगवान लाल गाडरी, दिनेश गाडरी, शंकर लाल गाडरी उसरोल, कमलेश गाडरी आकोला, भेरुलाल गाडरी फलासिया सहित बड़ी संख्या में समाज जन एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles