18 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

ढाबेश्वर महादेव जी की तस्वीर पर आंजना,शारदा एवं राईवाल ने दर्शन एवं माल्यार्पण कर किए पुष्प अर्पित

श्री महाकाल भस्म रमैया सेवा संस्थान द्वारा आंजना,शारदा एवं राईवाल का किया स्वागत अभिनंदन

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां श्री महाकाल भस्म रमैया सेवा संस्थान द्वारा नगर में यहां स्थित प्राचीन मंदिर श्री ढाबेश्वर महादेव पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रावण मास के उपलक्ष्य आयोजित शोभायात्रा एवम् अखाड़ा निकाला गया। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरण आंजना एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने यहां सोमवार को शाम 5 बजे चित्तौड़ी दरवाजा,पन्ना अत्तार मेडिकल के पास शोभायात्रा का रथ में विराजित श्री महादेव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया ओर श्री महादेव के चरणों में पुष्प अर्पित किए।

प्रारंभ में शारदा,आंजना, राईवाल सहित सरपंच भोपराज टांक एवं मुकेश पारख का श्री महाकाल भस्म रमैया सेवा संस्थान एवम् श्री ढाबेश्वर महादेव व्यायाम शाला के चतुर्भुज कुमावत एवम् ललित लुहार द्वारा अतिथियों का साफा पहनाकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

शोभा यात्रा के इस अवसर पर ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति आंजना ने अखाड़े में अपने करतब दिखाए। इस अवसर पर आदित्य पहाड़िया,चुन्नू भाई पेंटर,आशुतोष टांक, कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन इत्यादि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles