जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना सहित समस्त पदाधिकारियों एवं जिले के खेलप्रेमियों ने टीम की शानदार जीत पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
निंबाहेड़ा: जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अंडर–20 की टीम जयपुर में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप में भाग ले रही है। जयपुर स्थित चौगान स्टेडियम में स्टेट चैंपियनशिप के उद्घाटन के प्रथम दिन सोमवार को चित्तौड़गढ़ की टीम ने अपने पहले मुकाबले में राजसमंद की टीम को 2–0 से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
चित्तौड़गढ़ टीम की शानदार जीत
चित्तौड़गढ़ टीम के होनहार खिलाड़ी भव्यराज सिंह और दानिश मेव ने एक-एक गोल दागकर अपनी टीम को 2–0 से जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन से टीम ने टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत की है।
बधाई एवं शुभकामनाएं
जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, कोषाध्यक्ष मनोज पारख, उपाध्यक्ष ज़की अहमद, मोहम्मद कुरैशी, रामकिशन चौधरी, सचिव फैसल खान, सह सचिव राजेश जैन, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल, रफीक खान, मेवाड़ क्लब के अध्यक्ष कैलाश पंवार, सनराईज क्लब के शाहिद हुसैन, मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा के यूसुफ खान सहित समस्त जिला फुटबॉल संघ से संबद्ध क्लबों और खेलप्रेमियों ने चित्तौड़गढ़ की टीम के शानदार प्रदर्शन और जीत पर कोच मोहम्मद शकील मंसूरी, मैनेजर इफ्तेखार अहमद, धर्मेंद्र सिंह तंवर और पूरी टीम के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमें
टूर्नामेंट में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त विभिन्न जिला फुटबॉल संघों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें चित्तौड़गढ़ की टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।