16 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

चित्तौड़गढ़ के फुटबॉल खिलाड़ी शहरोज़ हुसैन का हैदराबाद फुटबॉल क्लब में हुआ चयन

चित्तौड़गढ़ के फुटबॉल खिलाड़ी शहरोज़ हुसैन का आई.एस.एल. (इंडियन सुपर लीग) के हैदराबाद फुटबॉल क्लब में चयन हुआ है। हुसैन के इस चयन से जिले के खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना एवं सचिव फैसल खान सहित समस्त पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने शहरोज़ हुसैन को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ज्ञातव्य है कि इंडिया खेलो फ़ुटबॉल और जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त चित्तौड़गढ़ के सुप्रसिद्ध मॉर्निंग फुटबॉल क्लब के सहयोग से चित्तौड़गढ़ में पहली बार 08 दिसम्बर 2024 को टाइगर आईकेएफ सीजन 4 के अंतर्गत एक दिवसीय ट्रायल्स का आयोजन किया गया था। यह ट्रायल जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी। इस ट्रायल्स में जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के 200 से अधिक होनहार व महत्वाकांक्षी फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस ट्रायल का परिणाम यह हुआ कि आईकेएफ स्काउट को प्रतिभाओं का अद्भुत समूह मिला।

ट्रायल से लेकर चयन तक का सफर

सुप्रसिद्ध मॉर्निंग क्लब, चित्तौड़गढ़ के सचिव एवं जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव धर्मेन्द्र सिंह तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल में अपने बेहतरीन खेल कौशल के दम पर चित्तौड़गढ़ के शहरोज़ हुसैन अगले दौर के लिए चुने गए। यह ट्रायल दिल्ली का जोनल ट्रायल था, जो कि 21 दिसंबर 2024 को शौकीन इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली में आयोजित किया गया। इस जोनल ट्रायल में भी शहरोज़ हुसैन ने अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन जारी रखा और वह U-15 नेशनल ट्रायल के लिए चुने गए।

इसके बाद 26 जनवरी 2025 को बालेवाड़ी स्टेडियम, पुणे में सफल नेशनल ट्रायल का आयोजन हुआ। इसमें शहरोज़ हुसैन ने अविश्वसनीय और शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी क्लबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद हैदराबाद फुटबॉल क्लब द्वारा उन्हें टीम में शामिल करने का ऑफर प्राप्त हुआ।

चयन के पश्चात शहरोज़ हुसैन के चित्तौड़गढ़ पहुंचने पर खेलप्रेमियों और समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया।

ओम जी नाथ, जैक अंकल, राजू भाई, सुनील सोनी, नीलम, शाहिद हुसैन, लखन नाथ, सूर्यवीर, अकरम, इमरान, कमलेश, आसिफ, तालिब, हिमांशु, नवदीप, रिजवान, अजय, पिंटू, रानी आदि ने उनका मिठाई से मुंह मीठा कराकर और ओपर्णा ओढ़ाकर हार्दिक अभिनंदन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles