निंबाहेड़ा, 16 जुलाई 2025: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी 23 जुलाई के निंबाहेड़ा दौरे से पहले कस्बे में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सोमवार को कांग्रेस, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने शिलालेख हटाने और झूठी FIR के विरोध में दो ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपे।
पूर्ववर्ती सरकार के कार्यों को मिटाने का प्रयास: कांग्रेस का आरोप
पहले ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में मंडी में कराए गए विकास कार्यों के शिलालेख प्रशासन द्वारा हटाए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने इसे पूर्ववर्ती सरकार की उपलब्धियों को मिटाने का षड्यंत्र बताया। चेतावनी दी गई कि यदि 22 जुलाई तक शिलालेख पुनः नहीं लगाए गए तो 23 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विरोध किया जाएगा।
NSUI कार्यकर्ताओं पर झूठी FIR का आरोप
दूसरे ज्ञापन में NSUI कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि 11 जुलाई को ABVP कार्यकर्ता द्वारा दर्ज FIR झूठी है और इसमें SC/ST एक्ट का दुरुपयोग हुआ है। आरोप लगाया गया कि NSUI कार्यकर्ता 8 जुलाई को नवप्रवेशी सहायता शिविर में सेवा कार्य कर रहे थे, लेकिन राजनैतिक दबाव में तीन दिन बाद झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच और IPC 211 सहित कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप
ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगता है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेताया कि यदि न्यायपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध होगा।
एकजुट होकर सौंपा गया ज्ञापन
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, पूर्व प्रधान गोपाललाल आंजना, युवा कांग्रेस के रवि प्रकाश सोनी, मनोज पारख, भोपराज टांक, रामगोपाल वैष्णव, मनोहर सिंह मीणा, बाबूलाल आंजना, जसवंत सिंह आंजना, दिनेश गुप्ता, मोहम्मद कुरैशी, पिंकेश जैन, विक्रम अहीर, जीवन आंजना, सूर्य प्रकाश सोलंकी, गुलाब धाकड़, आशीष अग्रवाल, दिग्वेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैयालाल धाकड़, विक्रम अहीर, रोहित जाजू, मुकेश माली, अंकित जाट, ललित पहाड़िया, राजू भील, अहमद हुसैन, रोमी पोरवाल, धीरज नगरिया, रोमिल चौधरी, पंकज शर्मा, साजन सोनी, नितेश आंजना, कमलेश दायमा, प्रहलाद गुर्जर, शमशू कमर, जावेद खान, राजेश सांड, नितेश लोट, शोभाराम जाट, शांतिलाल लाडना, फरीद खान, प्रदीप मदानिया, रामचंद्र मीणा, चंद्रप्रकाश चारण, भंवर सिंह शक्तावत, मोहम्मद अली, उबेद खान, इंद्रजीत बारेठ, समरथ रैगर, जयदीप बाबेल, दिनेश धाकड़, रशीद खान, मनोहर माली, सुरेश मीणा, संजय उपाध्याय, अमृत जटिया, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, ब्रह्मलाल उपाध्याय, राघव लड़ा, अभिषेक सोनी, सूरज मीणा, समीर मीणा, मोहित राठौड़, विक्की चौपड़ा, विनय पटेल, अशोक डांगी, बंशीलाल, विशाल वर्मा, गणेश सोनी, शाहरुख खान, ओम कुमावत, श्रवण आंजना, अंकित जैन, विक्रम आंजना, ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और पदाधिकारी मौजूद रहे।