निंबाहेड़ा 27 मार्च, 2025
विधानसभा क्षेत्र निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी के कांग्रेस पदाधिकारीगणों ने गुरुवार को सुबह चित्तौड़गढ़ में स्थित सर्किट हाउस पर आयोजित संवाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान के सह प्रभारी ऋतिक मकवाना एवं चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस के प्रभारी डूंगरपुर विधायक गणेश गोगरा से मुलाकात की। इस दौरान निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के संगठनात्मक और कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों व गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के नेतृत्व में निंबाहेड़ा छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, राजस्थान कांग्रेस कमेटी और ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे जन्म जयंतियों, पुण्य तिथियों, धरना प्रदर्शनों, जनहित में किसानों की मांगों और अन्य आयोजनों को समय-समय पर आयोजित किया जा रहा है।
प्रारंभ में, चित्तौड़गढ़ सर्किट हाउस पर निंबाहेड़ा और छोटी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऋतिक मकवाना और गणेश गोगरा का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, माल्यार्पण कर और ऊपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया।
इस बैठक में निंबाहेड़ा छोटी सादड़ी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्पत लाल धाकड़, मुकेश जाट, निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, ज़िला कांग्रेस के महासचिव भोपराज टांक, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश सोनी, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
इस संवाद के दौरान क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर अपनी राय दी और पार्टी के लिए काम करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्धता जताई।