निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां समीपवर्ती ग्राम पंचायत बडौली माधोसिंह में भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जन्म जयंती सद्भावना दिवस के रूप में मनाई गई। स्थानीय गांव बडोली माधोसिंह में मंगलवार को सुबह यहां स्थित भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर ग्राम के कांग्रेसजनों एवं गणमान्यजनों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी को याद किया।
ज़िला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव एवम् अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सिंह सोलंकी ने इस अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित कांग्रेसजनों ने राजीव गांधी अमर रहे। के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर लक्ष्मण लाल डांगी,भंवरलाल मेनारिया,हरिराम डांगी, उप सरपंच शंभू लाल कुमावत, अध्यापक बगदीराम,रामनिवास धाकड़,ललित सेन, नारायण लाल डांगी, किशनलाल डांगी, वाडमेंबर नंदलाल डांगी,उदयलाल धाकड़, शांतिलाल डांगी, रतनलाल भील, उदयलाल भील,सुरेश धाकड़, चांदमल सालवी, पप्पू दास, शंभू लाल डांगी,छगनलाल, अभिषेक धाकड़, राजेश मेघवाल, रमेश डांगी, श्यामलाल सालवी,हरिकिशन धाकड़,वर्दीचंद भील, शंभूलाल धाकड़, देवीलाल सालवी,मोहनदास वैष्णव,कंवरलाल धाकड़, शंकरसिंह, सीताराम सिंह,कैलाश वैष्णव,उदयलाल बोहरा, मदनलाल मेघवाल, बगदीराम मेघवाल, हीरालाल डांगी,रतनलाल डांगी,भेरू भील, रघुवीर,गब्बरगाडोलिया लुहार, घीसालाल मेघवाल, उदयलाल डांगी, प्रभु डांगी, रमेश सुथार एवम् भारत धाकड़, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, ग्राम के गणमायजन उपस्थित थे।