पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में रेलवे फाटक के समीप स्थित श्री सांवरिया जी गौशाला में शनिवार को नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं गौभक्त बंशीलाल राईवाल का 65वां जन्मदिन गौमाताओं की सेवा कर मनाया गया। इस अवसर पर उन्होंने गौमाताओं को हरा चारा खिलाया और परिवारजनों, शुभचिंतकों एवं समाजजनों के साथ मिलकर गौसेवा की।
पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने दूरभाष पर बंशीलाल राईवाल को जन्मदिन की बधाई दी और उनके स्वस्थ, सुखमय और दीर्घायु जीवन की कामना की।
गौशाला में गौसेवा कर मनाया जन्मदिन
अपने जन्मदिन के अवसर पर बंशीलाल राईवाल और उनकी पत्नी कंचन बाई राईवाल ने इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर में भगवान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद समाजजन एवं शुभचिंतकों ने उन्हें बग्घी में ससम्मान गौशाला लाया, जहां उन्होंने गौमाताओं को हरा चारा खिलाया और उनकी सेवा की।
नगरपालिका अध्यक्ष सहित गणमान्य लोग हुए शामिल
निंबाहेड़ा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, समाजजन और मीडिया प्रतिनिधि गौशाला पहुंचे। सभी ने बंशीलाल राईवाल को मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर, ओपर्णा ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गणमान्य अतिथि
इस अवसर पर गौभक्त भोपाल सिंह बोडाना, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, निवर्तमान पार्षद शमशु कमर, स्वयंसेवी संस्थाओं से कुलदीप नाहर, हिमांशु बैरवा, पूर्व पार्षद शांतिलाल लाडना, मुकेश मेघवाल, मीडियाकर्मी ललित जैन, ज़ाकिर हुसैन, बाबू खां मेव, धर्मचंद्र राव, छोगालाल तेली, जहांगीर मंसूरी, महावीर पालेचा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बंशीलाल राईवाल ने जताया आभार
अपने जन्मदिन पर अपार स्नेह, मान-सम्मान और शुभकामनाओं के लिए बंशीलाल राईवाल ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, गणमान्य नागरिकों, समाजजनों और मीडियाकर्मियों का आभार व्यक्त किया।