श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में लापसी बनवाकर की गई गौसेवा, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
निंबाहेड़ा, 06 अप्रैल 2025। राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की विशेष उपस्थिति में ग्राम पंचायत फलवा के प्रशासक भोपराज टांक एवं कारुंडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच गोपाल जाट ने श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला में गौसेवा कर एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया।
पूर्व मंत्री ने केक खिलाकर दी बधाई, साफा पहनाकर किया सम्मान
इस अवसर पर पूर्व मंत्री आंजना ने दोनों को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया, साफा पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की शुरुआत में श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला पहुंचने पर गौशाला प्रबन्धन समिति के पदाधिकारियों द्वारा पूर्व मंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
जन्मदिन पर किया गया गौसेवा और 51000 रुपये का दान
प्रशासक भोपराज टांक ने अपने जन्मदिन के अवसर पर पूर्व मंत्री आंजना के हाथों से गौशाला प्रबन्धन समिति को 51000 रुपए का चेक भेंट किया एवं एक क्विंटल लापसी बनवाकर उपस्थितजनों के साथ गौमाता को खिलाई।
कई जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं की रही मौजूदगी
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरषोत्तमलाल झंवर, पालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष परवेज अहमद, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला क्रीड़ा परिषद के पूर्व सदस्य मुकेश पारख, डेयरी डायरेक्टर शंकरलाल जाट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, सुनील धाकड़, विकास धाकड़, राहुल सेन, दीपक धाकड़, विकास धाकड़, संतोष, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, श्रीकृष्ण गोपाल गौशाला के कोषाध्यक्ष नारायण भट्ट, मुनालाल आमेटा, मोहन डांगी, उपसरपंच प्रमोद, मनोहर सिंह, जीतमल जाजुंदा पटेल, राजू काका, निरंजन आमेटा, नित्यानंद आमेटा, हेमन्त आमेटा, रामनारायण जाट, भगवत सिंह मालिया खेड़ी, देवकिशन अहीर, कमल सिंह पालड़ी, विक्रम सिंह पालड़ी, हीरालाल मेम्बर, रतनलाल मेम्बर, सुरेश मेम्बर, कालू मेम्बर, सुरेश भील, रमेश भील, मदनलाल रैगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी, गणमान्यजन, शुभचिंतक एवं मित्रगण उपस्थित रहे।
जन्मदिन पर आभार व्यक्त कर दिया धन्यवाद
कार्यक्रम के समापन पर टांक एवं जाट ने पूर्व मंत्री आंजना, कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों, शुभचिंतकों व मित्रगणों द्वारा दिए गए स्नेह, आशीर्वाद व उपस्थिति पर आभार व्यक्त करते हुए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।