10 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

जिला फुटबॉल संघ द्वारा श्रीमती कमला बाई की शोक सभा की आयोजित

जिला फुटबॉल संघ पदाधिकारियों एवं विभिन्न फुटबॉल क्लबों द्वारा अध्यक्ष पूरण आंजना की माताश्री श्रीमती कमला बाई को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण किया

निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की बड़ी बहिन एवं जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना की माताश्री श्रीमती कमला बाई आंजना का शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया था। सोमवार सांय 5 बजे निंबाहेड़ा के जनता मैदान में जिला फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों एवं विभिन्न फुटबॉल क्लबों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा श्रीमती कमला बाई की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष जकी अहमद, मोहम्मद कुरेशी,सचिव फैसल खान,संयुक्त सचिव राजेश जैन,इफ्तेखार अहमद पाती, धर्मेंद्र सिंह तंवर, सदस्य रफीक खान, सहित पूर्व सचिव मोहम्मद हुसैन, पूर्व संयुक्त सचिव शमशु कमर,पार्षद रोमी पोरवाल,जावेद खान, डी.एफ.ऐ. कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन, पत्रकार वजाहत खान, मॉर्निंग क्लब, निंबाहेड़ा के संचालक युसूफ खान, न्यू मेवाड़ क्लब चित्तौड़गढ़ के मोहम्मद शकील मंसूरी, मॉर्निंग क्लब चित्तौड़गढ़ के अजय प्रजापत, उदय एकेडमी के आबिद खान,एसके क्लब के जाकिर खान, न्यू यूनिक क्लब बरड़ा के जगदीश समदानी, अमन क्लब के सोहन मेघवाल,नेशनल प्लेयर निकिता नायक, स्टेट प्लेयर अंजली भांभी, फुटबॉल कोच मंजू तेली एवं डी.एफ.ऐ. कार्यालय से नारायण रेबारी व विभिन्न फुटबॉल क्लबों के पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों द्वारा श्रीमती कमलाबाई आंजना की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति एवं मोक्ष प्राप्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारी गण, सदस्य गण, विभिन्न फुटबॉल क्लबों के पदाधिकारी गण, सदस्य गण एवं बड़ी संख्या में फुटबॉल खिलाड़ी तथा गणमान्य नागरिकों ने दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत एवं पुनित आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा का संचालन मोहम्मद हुसैन ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles