चित्तौड़गढ़: जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के नेतृत्व में संघ लंबे समय से जिले में फुटबॉल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में जुटा है। पिछले कार्यकाल (2020–24) में कई उपलब्धियां दर्ज करने के बाद अब वर्तमान कार्यकाल में भी सफलता का यह सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जिले की दो होनहार प्रतिभाएं – रिजवान मंसूरी और अरशद खान – ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के सर्टिफाइड रेफरी बने हैं।
बीकानेर में आयोजित कोर्स में पास हुए दोनों खिलाड़ी
जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान ने बताया कि हाल ही में बीकानेर फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा संचालित रेफरी कोर्स में मॉर्निंग फुटबॉल क्लब चित्तौड़गढ़ के दोनों खिलाड़ी शामिल हुए। संतोष ट्रॉफी प्लेयर रिजवान मंसूरी और यूनिवर्सिटी प्लेयर अरशद खान ने कोर्स की सभी प्रक्रियाएं – प्रैक्टिकल, स्किल टेस्ट, फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा – सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन से प्रमाणित रेफरी बनने का गौरव प्राप्त किया।
अब राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिताओं में निभाएंगे रेफरी की भूमिका
संघ के संयुक्त सचिव धर्मेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि अब ये दोनों खिलाड़ी ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, राजस्थान फुटबॉल संघ तथा अन्य जिला फुटबॉल संघों द्वारा आयोजित अधिकृत प्रतियोगिताओं में रेफरी के रूप में सेवाएं देंगे।
खिलाड़ियों को दी गई मिठाई खिलाकर बधाई
रिजवान मंसूरी और अरशद खान की सफलता पर अध्यक्ष पूरण आंजना, कोषाध्यक्ष मनोज पारख, उपाध्यक्ष ज़की अहमद, रामकिशन चौधरी, मोहम्मद कुरैशी, सचिव फैसल खान, संयुक्त सचिव राजेश जैन, इफ्तिखार अहमद, मॉर्निंग क्लब के सचिव धर्मेंद्र सिंह तंवर, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल व रफीक खान समेत अनेक पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने मिठाई खिलाकर दोनों को बधाई दी।
इस अवसर पर ओमनाथ जी, जयकिशन, नेशनल खिलाड़ी शाहिद हुसैन, मोहम्मद शकील, सूर्यवीर सिंह, राजू भाई, सुनील सोनी, नीलम, वसीम, पुष्कर, लखन, अकरम, इमरान, तालिब, कमलेश, सनी, नवदीप, हिमांशु, भारत, सूरज, बाबू, फरदीन, पिंटू, राकेश, रानी, पीयूष, शहरोज, रेहान, तुरब, हसन आदि मौजूद रहे।