12 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

पूर्व सहकारिता आंजना ने किया कमला फ्यूल पम्प का शुभारंभ

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां मढ्ढा चौराहा से मरजीवी चौराहे के मध्य नेशनल हाईवे 79 पर रविवार सुबह 11:00 बजे राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कमला फ्यूल पेट्रोल व डीजल पम्प का शुभारंभ किया।

पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कमला फ्यूल पेट्रोल पंप के शुभारंभ से करने से पूर्व श्री गणेश जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर स्मरण करते हुए प्रार्थना की। पंडित गोपाल आमेटा ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् पूर्व मंत्री आंजना ने न्यू डिफेंडर कार में पेट्रोल भरवाकर पम्प की शुरुआत की एवं पूर्व मंत्री आंजना सहित उपस्थित समस्त गणमान्यजनों ने अपनी माता श्री कमला बाई के नाम से पेट्रोल पंप की शुरुआत करने पर युवा उद्योगपति पूरण आंजना को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

यहां मढ्ढा चौराहा से मरजीवी चौराहा के मध्य नेशनल हाईवे 79 पर स्थित बने इस कमला फ्यूल पेट्रोल डीजल पम्प के शुभारंभ अवसर पर केसुंदा की पूर्व सरपंच श्रीमती कमला बाई आंजना, पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की धर्मपत्नी सज्जन देवी आंजना, छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना, पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा, युवा उद्योगपति भरत आंजना, पूरण आंजना, चंद्रेश आंजना,पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद,जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,महासचिव एवम् क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, ज़िला कांग्रेस

कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल नरेड़ी, पूर्व युवा कांग्रेस विधान सभा अध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी, ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मनोज पारख, पृथ्वीराज आंजना,पूर्व बाड़ी सरपंच कैलाश चंद्र आंजना,मनोहर सिंह आंजना, शिवदान बजाड़ सुरेश कृपलानी, मुकेश पारख, पूर्व पार्षद माणक लाल साहू, अनूप नरेडी, पारस आंजना,जसवंत सिंह आंजना, समस्त आंजना परिवारजन, यू बी आंजना ग्रुप्स की समस्त कम्पनीयों के स्टाफकर्मी,क्षेत्र के व्यवसाई एवं व्यापारी गण, ईष्ट मित्रों गण, शुभचिंतकगण, एवम् गणमान्यजन इत्यादि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कमला फ्यूल पम्प के ग्राहक के रूप में जीवन आंजना ने ऑनलाइन एवं पंकज लड्डा ने कैश पेमेंट से अपनी–अपनी कारों में फ्यूल भरवाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles