निंबाहेड़ा : पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने निंबाहेड़ा में यहां छोटी सादड़ी रोड पर स्थित श्रीसांवलिया ट्रैक्टर एजेंसी पर जॉन डीयर कंपनी के नए ट्रैक्टरों की गुरुवार की शाम को अन्नदाताओं को चाबियां सौंपी।
यहां छोटी सादड़ी रोड पर स्थित श्रीसांवलिया ट्रैक्टर एजेंसी के प्रोपराइडर महेंद्रसिंह जाट ने बताया कि गुरुवार को श्रीसांवलिया ट्रेक्टर शोरूम पर शाम को शुभ मुहूर्त में पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने कृषि के क्षेत्र में काम आने वाले अति आवश्यक संसाधन साधन ट्रेक्टर क्रय करने वाले गांव पिण्ड निवासी अन्नदाता देवीलाल मेनारिया,भाटौली गुजरान प्रकाश सुथार,कन्नौज निवासी नारुलाल,कारुडा निवासी मनीष जाट एवम् सुरेश जाट आदि किसानों भाईयों को चाबियां सौंपते हुए उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राधेश्याम जणवा पिण्ड,कन्हैया लाल जणवा पिण्ड,प्रकाश जणवा पिण्ड, रामनारायण जाट धोकलखेड़ा,ईश्वर जाट अरनिया माली, देवीलाल गुर्जर,विनोद धाकड़,देवेंद्र कुमावत, सागर गुर्जर,पप्पू भील, कमल गुर्जर,नितेश वैष्णव,कमल कुमावत, एवम् संजय नायक सहित बड़ी संख्या में किसान साथी उपस्थित थे।
अन्नदाताओं को चाबियां सौंपते समय जॉन डीयर कंपनी से जोनल बिज़नेस मैनेजर राजेश लिंगमपल्ली,एरिया बिज़नेस मैनेजर नीरज शर्मा,डिप्टी मैनेजर दीपांकर भट्टाचार्य, प्रोडक्ट स्पेशलिस्ट शशांक पाठक एवं टेरिटरी कस्टमर सपोर्ट मैनेजर आयुष गुप्ता आदि उपस्थित थे।