सामूहिक विवाह सम्मेलन एक अनुकरणीय क़दम है, सभी वर्गों को ऐसे आयोजनों के लिए पहल करनी चाहिए — उदयलाल आंजना
निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी उपखंड क्षेत्र के ग्राम कलंदरखेड़ा में रविवार को पठान शेख़ सय्यद मुस्लिम समाज सुधार सोसायटी द्वारा द्वितीय बार आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति को बधाई देते हुए कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन वर्तमान समय की महत्ती आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से फिजूलखर्ची और अपव्यय को काफी हद तक रोका जा सकता है।
उन्होंने सम्मेलन को एक अनुकरणीय क़दम बताते हुए सभी समाजों से ऐसे आयोजनों की पहल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं, बल्कि समाज में भाईचारा और सौहार्द भी स्थापित होता है।
शादी के पवित्र बंधन में बंधे 26 जोड़े
इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 26 जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधे और एक-दूसरे का साथ जीवनभर निभाने की कसम खाई।
सम्मान और अभिनंदन
कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना, बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जगपुरा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अभय मेहता सहित अन्य अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण, साफा बांधकर एवं अभिनंदन के साथ किया गया।
अशीर्वाद और शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना और बद्रीलाल जगपुरा ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की और शुभकामनाएं दीं।
आयोजन समिति व गणमान्यजन की उपस्थिति
52 गांवों की एकता मेम्बर कमेटी एवं पठान शेख़ सय्यद मुस्लिम समाज सुधार सोसायटी द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में समाज के अनेक पदाधिकारी, प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख उपस्थिति में रहे —
पदाधिकारी व गणमान्यजन:
जुले खां पठान (अध्यक्ष), राशिद खान पठान (सम्मेलन सदर), अय्युब अली कीरतपुरा (नायब सदर), सत्तार खां कलंदरखेड़ा, सलीम खां पठान भागल, आरीफ खां कलंदरखेड़ा, असलम खां पठान (सेक्रेटरी, बड़ी सादड़ी), रमजान अली चिकारड़ा, जम्मु खां मास्टर सा. (मंगलवाड़), महबुब खान पठान (पूर्व प्रधान, पिथलवड़ी), हाजी मुन्शी खां (बोईड़ा), हाजी रोशन जमीर (मांगरोल), हाजी सादिक खां (चंगेड़ी), हाजी ताज मोहम्मद (भदेसर), मुश्ताक खां पोस्ट मास्टर सा. (खेरमालिया), शराफत अली (कीरतपुरा), मुमताज मोहम्मद शेख (नवानिया), हबीब खां पठान वकील सा. (उदयपुर), फरजन खान पठान (सतीखेड़ा), हमीद खां (सदर, कलंदरखेड़ा), पप्पु खां पठान (कलंदरखेड़ा), फकीर मोहम्मद शेख (बोईड़ा), अनवर खां पठान (बिनोता), सनवर खां पठान (अम्बावली), बाबु खां पठान (भाटखेड़ा), रुस्तम अली (चिकारड़ा), हुशियार खां (खाजु खेड़ा), सरदार खां (जी का खेड़ा), असलम शेख (पिथलवड़ी), मेहबुब खां (मिन्नाणा), शेहजाद खां (खेरमालिया), आजाद खां (बड़गांव), मोहम्मद अली (विनायका), गुलशेर खां (मांगरोल), संयोजक गफुर मोहम्मद शेख (नवानिया), युनुस खां (वल्लभनगर), पहलवान खां (बड़ी सादड़ी), लियाकत अली (बोईड़ा), हकीम खां (सत्तीखेड़ा), मुमताज खां (खेरमालिया), सिद्दीक खां (कलंदरखेड़ा), सह-संयोजक मेहताब खां (बोहेड़ा), अनवर खां (निकुंभ), गुलशेर खां (सराय), नवाब खां (डूंगला), हाशम अली (बामेलो का खेड़ा), उस्मान अली (कीरतपुरा), मोलाना सलमान (पितलवड़ी) सहित अन्य गणमान्यजन।