निंबाहेड़ा: निंबाहेड़ा में स्थित पेच एरिया के ब्लॉक और नगर कांग्रेस कार्यालय पर रविवार को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने तिरंगा फहराया और सभी उपस्थित कांग्रेसजनों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
तिरंगा फहराने से पूर्व
तिरंगा फहराने से पूर्व, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत माता की तस्वीर और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी ने इन महान नेताओं का स्मरण किया और उनके योगदान को सलाम किया।
पूर्व मंत्री का संबोधन
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “हमें गर्व है कि हम उस कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं जिसने देश को आज़ादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कई कठिनाइयों का सामना किया, जेल की यातनाएं सही, प्राणों का बलिदान दिया, लेकिन कभी हार नहीं मानी। और आज हम एक बेहतरीन संविधान के साथ एक मजबूत और लोकतांत्रिक भारत के नागरिक हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह संविधान हमारी धरोहर है और हमें इसे हर हाल में बचाना और बचाना होगा। हमें संविधान बदलने की कोशिश करने वाली बुरी ताकतों से सतर्क रहना होगा और उनका सामना करना होगा।”
तिरंगा फहराने के बाद
तिरंगा फहराने के पश्चात, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय गीत गाया और ‘भारत माता की जय’ के गगनभेदी नारे लगाए। इस अवसर पर नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा और पूर्व पार्षद शोभाराम जाट ने भी उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित किया और राष्ट्रहित में एकजुट रहने की अपील की।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी कांग्रेसजनों, जनप्रतिनिधियों, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों, बच्चों और आम नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रमुख उपस्थितजन
कार्यक्रम में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना, विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोद्ध चंद्र शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर लाल मीणा, मुकेश पारख, सुरेश कृपलानी, जिला कांग्रेस सचिव नुसरत खान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष अमरसिंह जैन, नगर खाद्य एवं किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, निवर्तमान पार्षद एकता सोनी, फिरदौस बी, खेमराज मेघवाल, शमशू कमर, राजेश जैन, रोमी पोरवाल, कालू कुमावत, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान,
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छू खान, पूर्व पार्षद बिहारी लाल सोलंकी, रामचन्द्र बामनिया, शांति लाल लाडना, शबाना खान, नीलू शर्मा, उदय राम पहाड़िया, अहमद हुसैन, मुकेश मेघवाल, यू एस शर्मा, मंसूर अली बोहरा, शिवलाल भराड़िया, राजेश बोडाणा, विकास धाकड़ बड़ावली, सुरेश मीणा, दौलत खा मेव, अतीक खान, साबिर खान, मोहनलाल पीरा, दिनेश गुप्ता, ज्ञान चंद्र पालेचा, चांदमल वीराणी, हाजी कल्लू खान, सन्नु मियां, लक्ष्मी लाल कुमावत, बाबू खा मेव, रशीद खान, जमनालाल लोहार, विनोद पंडित, चांदमल सोनावा, महावीर जैन, मोहम्मद हुसैन, रोशन तंबोली, रवि प्रजापत, मोहनलाल जैन, भोलाराम मारवाड़ी, मोहम्मद इशाक मेव, छोगालाल तेली, प्रकाश जाट, विकास धाकड़, राजकुमार राव, भेरूलाल मेघवाल, राकेश लाडना, धर्म चंद्र राव, मनोहर जाट, दिलखुश मीणा, जगदीश भांबी, श्रवण आंजना, मुशाहिद खान, अरशद खान, इदरीस गौरी, घनश्याम रावत, गोपाल गायरी,
अमृत जटिया, हितेश भराड़िया, प्रकाश पुरी गोस्वामी, गोपाल मेघवाल, अंकित खटीक, रामचंद्र सिंगला, नरेश माली, कंवरलाल मीणा, रवि जाजपुरा, रवि अग्रवाल, मोहम्मद हसन शेख, नरेश कुमावत, राजेश ढाणी, बद्री लाल प्रजापत, रामचंद्र भांबी, जहांगीर मंसूरी, पूरण कीर, दिलीप सिंह, भेरुलाल गुर्जर, सुरेश मीणा, शब्बीर हुसैन मंसूरी, हकीम मंसूरी, सुनील तिवारी, सुधा राव, मुन्नी देवी तेली, उषा साहू, सुधा जायसवाल, लक्ष्मी देवी सोलंकी, कमलाबाई मोहनपुरिया और आशा देवी लाडना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, गणमान्य जन, आम जन, बालक-बालिकाएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।