निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा नगर पालिका द्वारा आयोजित राष्ट्रीय दशहरा मेले में बाबिल परिवार द्वारा स्व श्री लक्ष्मीलाल जी, स्व.श्रीमती मोहनबाई बाबेल, स्व. श्री अशोकजी बाबेल की पुण्य स्मृति में मेलार्थियों को शीतल व स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने हेतु निशुल्क जल मन्दिर संचालित किया जा रहा है।
मेले के प्रथम दिन गुरुवार रात्रि को राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फीता काटकर जल मंदिर का लोकार्पण किया। पूर्व मंत्री आंजना के जल मंदिर स्थल पर पहुंचने पर बाबेल परिवार द्वारा उनका आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, ध्रुविन आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल सहित बाबेल परिवार के ललीत कुमार बाबेल,जयदीप बाबेल, संजय बाबेल, सतीश बाबेल, मनीष बाबेल, विकास बाबेल आदि परिवारजन उपस्थित थे।