छोटी सादड़ी : छोटी सादड़ी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना ने तिरंगा फहराकर उपस्थित नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना थे। अध्यक्षता डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सपना मीणा (प्रधान, पंचायत समिति), अमृतलाल बंडी (पीसीसी सदस्य), फातेमा मुस्तफा बोहरा (नगर पालिका सदस्य), मुकेश जाट (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष), और नेमीचंद चपलोत मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ।
मुख्य अतिथि का संदेश
मुख्य अतिथि मनोहरलाल आंजना ने अपने संबोधन में कहा, “देश की एकता और भाईचारे को बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। देश के महापुरुषों ने आजादी के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया, और उनकी कुर्बानी को स्मरण करना हमारी जिम्मेदारी है।”
डॉ. जगन्नाथ सोलंकी ने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित सभी नागरिकों और छात्रों का धन्यवाद दिया। वहीं, डॉ. दीपक मंडेला ने स्वागत भाषण में छात्रों को शिक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और पुरस्कार वितरण
गणतंत्र दिवस पर छात्रों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं:
- देशभक्ति कविता: माया प्रजापत
- समूह नृत्य: सुमित्रा जटिया एंड ग्रुप, भावना मीणा एंड ग्रुप, दीपिका एंड ग्रुप
- एकल गीत: ललिता मीणा
- स्पीच: अरवा बोहरा
- एकल नृत्य: शिवानी प्रजापत
सत्र 2024-25 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और महाविद्यालय के शिक्षकों को प्रमाण पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित नागरिक और अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल हैं:
- बाबूराव मराठा, गायत्री परिवार मार्तंड राव मराठा
- वीरेंद्र कुमार आदित्य, पेंशनर समाज के अध्यक्ष
- कैलाश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
- अजय कुमार यादव, पूर्व पार्षद
- रणजीत सिंह मीणा, टीएसपी प्रदेश अध्यक्ष
- अभिषेक नागोरी बबलू, युवा नेता कांग्रेस
- हरीश टेलर, यूथ कांग्रेस कमेटी नगर संयोजक
इसके अलावा, महाविद्यालय के संकाय सदस्यों में राहुल जोशी, भगवान लाल कामड़, गोविंद रजक, मनीष वैरागी, सपना बेस, नसरीन आरा, और चौथमल मीणा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन संगीता अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक किया। गणतंत्र दिवस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, छात्रों और अतिथियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।