27 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को गांधीवादी हिमांशु कुमार शर्मा पूरे देश में साइकिल यात्रा कर गांधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए छोटीसादड़ी पहुंचने पर हुआ उनका भव्य स्वागत।

छोटी सादड़ी : छोटी सादड़ी में यहां रविवार को दोपहर में हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालयल परिसर छोटी सादड़ी में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा गांधीवादी विचारक हिमांशु कुमार शर्मा का छोटी सादड़ी में पहुंचने पर भव्य स्वागत एवम् अभिनंदन किया गया। गांधी वादी विचारक हिमांशु कुमार शर्मा 2 अक्टूबर 2024 को राजघाट दिल्ली से गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए साइकिल से यात्रा कर पूरे देश में भ्रमण कर रहे है। रविवार को निंबाहेड़ा से प्रस्थान कर छोटीसादड़ी पहुंचने पर उनका गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा एवं आर्य समाज,मानवाधिकार, जैन समाज,राजीव गांधी युवा मित्र,लायन क्लब,गायत्री परिवार एवम् वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा भावभीना स्वागत अभिनंदन किया गया।

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक डॉ जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं सर्वोदय विचारक श्री कुमार दिनांक 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट नई दिल्ली से साईकिल से अपनी यात्रा प्रारंभ कर राजस्थान के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए आखरी मुकाम मुंबई के अगस्त क्रान्ति मैदान तक साइकिल यात्रा पर सद्भावना, समानता एवं न्याय यात्रा की मुहिम को लेकर निकले हैं।

हिमाचल प्रदेश निवासी श्री कुमार जो कि 14 वर्ष की अल्प आयु से ही गांधी विचारों से ओतप्रोत होकर देश के विभिन्न प्रदेशों में अकेले ही जन जागरण यात्रा निकाल रहे है, इनके पिता प्रकाश भाई गांधी जी के साथ स्वतन्त्रता आन्दोलन यात्रा में साथ थे। इस अवसर पर हिमांशु कुमार द्वारा महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles