छोटीसादड़ी : छोटीसादड़ी पंचायत समिति के उप प्रधान विक्रम आंजना ने सेमरड़ा गांव में अफीम की फसल के चीरा लगाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कमलेश पाटीदार, राहुल पाटीदार, उदयलाल, दिलीप पटेल, भगवती पाटीदार, पप्पू मेघवाल एवं शंभूलाल सेन सहित क्षेत्र के कई अफीम काश्तकारों के खेतों पर जाकर परंपरागत रूप से फसल कटाई की प्रक्रिया का हिस्सा बने।
गांववासियों ने किया भव्य स्वागत
गांव पहुंचने पर किसानों, जनप्रतिनिधियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उप प्रधान विक्रम आंजना का भव्य स्वागत किया। पूरे उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस मौके पर गांव के समस्त किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे और क्षेत्र में संपन्न कृषि परंपराओं को आगे बढ़ाने की बात कही।