राजीव गांधी मानवता और सर्व धर्म समभाव के प्रतीक थे आंजना
निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां ब्लॉक एवम् नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों ने आधुनिक भारत के निर्माता, सूचना प्रसारण एवम् प्रौद्योगिकी के जनक, पंचायतीराज के पुरोधा भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 80 वीं जन्म जयंती सद्भावना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
इस अवसर पूर्व सहकारिता मंत्री आंजना ने भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी के जन्म जयंती व सद्भावना दिवस के मौके पर राजीव जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी को 21वीं सदी के भारत का निर्माता कहा जाता है, वह एक महान युग दृष्टा एवं दूरदर्शी राजनेता थे। राजीव जी ने भारत को आधुनिक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र बनाने में विशेष भूमिका निभाई। राजीव जी ने भारत में सूचना एवम् प्रसारण प्रौद्योगिकी में क्रांति युग का आविर्भाव किया आज हमारे देश में सूचना एवम् संचार के क्षेत्र में जो विश्व स्तरीय छवि बनाई है वह राजीव जी के सपने का साकार रूप है। हमारा देश आज टेक्नोलोजी के पथ पर तेज़ी से बढ़ रहा है ये राजीव गांधी जी की दूर दृष्टि का ही परिणाम है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवम् कांग्रेसजनों की उपस्थिति में मंगलवार को सुबह 11 बजे राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती में यहां स्थित भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर स्वर्गीय राजीव गांधी जी का स्मरण किया तथा उपस्थित कांग्रेसजनों ने भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी अमर रहे। जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव जी का नाम रहेगा। के नाम से गगन भेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा, ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर, महासचिव गोपाल लाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज़ अहमद, ज़िला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मनोज पारख, ज़िला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष एवम् पालिका पार्षद मोहम्मद भाई कुरैशी, जिला कांग्रेस महासचिव रामगोपाल वैष्णव, मनोहर सिंह मीणा,सचिव नुसरत खान, पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जसवंतसिंह आंजना, ज़िला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरज नगरिया, पालिका के पार्षद, मुफीद मेव,राजेश सांड,शमशू कमर, रोमी पोरवाल एवम् प्रतिनिधि अहमद नूर तथा पूर्व पार्षद, माणक साहू, शोभाराम जाट, अहमद हुसैन,बिहारीलाल सोलंकी एवम् अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी,साजन सोनी, यू एस शर्मा, रामचंद्र मीणा, नितेश आंजना, बाबरू लाल मीणा, बाबू खां मेव, रशीद खान, रमेश तेली, श्रे यांश पालेचा, रमेश सेन, शराफत पठान, आकिब खान, मोहम्मद हसन शेख़, अजीज़ ख़ान, अमजद ख़ान मेव,आजू ख़ान,जहांगीर मंसूरी, अहमद खान, हसन ख़ान,छोटे खां मेव,मोहम्मद शफी लुहार, रोहित राठौर, दिलखुश मीणा, श्रवण आंजना, उस्मान अली, ज़ुबैर खान, फरहान पठान, आसिफा पठान, मुश्ताक अली, शौकत खान, यूसुफ खान, मांगीलाल बागरिया, छोटे खा पठान, श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी, शहादत ख़ान, हमीद खान, अतीक मंसूरी, अहमद भाई, अनवर शाह, राहुल सुथार, आशुतोष टांक एवम् कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनो के पदाधिकारीगण, गणमान्यजन एवम् राजीव नगर कासोद कच्ची बस्ती वासीगण उपस्थित थे।