निंबाहेड़ा : राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं कांग्रेसजनों ने बुधवार को सुबह 11:30 बजे निंबाहेड़ा में यहां भराड़िया परिवार (मिठाई वालों) द्वारा स्वर्गीय श्री रामचंद्र जी–स्वर्गीय श्रीमती गवरा बाई जी एवं स्वर्गीय श्री हजारीमल जी–स्वर्गीय श्रीमती सोसर बाई जी,स्वर्गीय श्री समेरमल जी एवं स्वर्गीय श्री रामकरण जी एवं स्वर्गीय श्रीमती अनुराधा जी भराड़िया की पुण्य स्मृति में दिनांक 25 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जा रही सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव की शोभायात्रा का कल्याण चौक पर पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।
शोभा यात्रा के यहां कल्याण चौक पर पहुंचने पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भागवत को माल्यार्पण कर नमन किया तथा भागवत को ससम्मान अपने सिर पर रखकर पथ संचालन किया। शोभायात्रा के दौरान रथ में विराजित अनंत श्रीविभूषित श्रीस्वामी रंगनाथाचार्यजी,महाराज श्रीअवंतिका श्री रामानुजकोट पीठाधीश्वर,उज्जैन एवं कथा व्यास श्रीस्वामी डॉ,माधव प्रपन्नाचार्यजी श्री युवराज स्वामी श्री रामानुजकोट,उज्जैन इत्यादि का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा,क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाललाल आंजना,ज़िला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्पतलाल धाकड़,विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मनोज पारख,जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सरपंच भोपराज टांक व मनोहर सिंह मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य गोवर्घनलाल आंजना,खाद्य एवं किराना व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,मुकेश पारख,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया,साजन सोनी, कन्हैयालाल धाकड़,पंकज शर्मा, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बापू लाल जाट,पूर्व पार्षद शोभाराम जाट,हाजी कल्लू मंसूरी,बाबू खां मेव,मोहम्मद अली मंसूरी,किशन मेस सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिगण,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।