निंबाहेड़ा में हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं पूर्व प्रधान मनोहर लाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
निंबाहेड़ा: 25 दिसंबर 2024 – निंबाहेड़ा में हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के तत्वावधान में एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई, राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र और छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहर लाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय हरीश आंजना, मातुश्री गोपी बाई आंजना, पिताश्री भेरू लाल आंजना, तथा स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ।
शिविर का शुभारंभ बुधवार सुबह 9:00 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस मौके पर उदयलाल आंजना, मनोहर लाल आंजना और आंजना परिवार के अन्य सदस्य, जैसे भरत आंजना, पूरण आंजना, विक्रम आंजना, चंद्रेश आंजना, और ध्रुवीन आंजना मौजूद थे।
पहले दिन की मुख्य उपलब्धियां
हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि शिविर के पहले दिन 700 से अधिक नेत्र रोगियों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया। इनमें से 285 रोगियों को नेत्र सर्जरी के लिए चयनित किया गया। मरीजों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं, और गंभीर मामलों के लिए सर्जरी की तैयारी शुरू की गई।
शिविर में डॉ. राजेंद्र खाड़िया, डॉ. सिद्धेश गर्ग, डॉ. पूनम गुप्ता, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. हरलाल, और डॉ. राशिद जैसे नेत्र विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं दीं।
सामाजिक भागीदारी और जागरूकता
शिविर को लेकर क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए। शिविर में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, और कई समाजसेवी संस्थाओं ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
उदयलाल आंजना ने की रोगियों से मुलाकात
सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना ने शिविर में इलाज करवाने आए रोगियों और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस आयोजन को समाज के लिए एक बड़ा योगदान बताते हुए, ऐसे शिविरों को और बढ़ाने का आश्वासन दिया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
शिविर शुभारंभ में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें अमृत बंडी (प्रदेश कांग्रेस सदस्य), सुभाष चंद्र शारदा (निवर्तमान अध्यक्ष, नगर पालिका निंबाहेड़ा), गोपाल लाल आंजना (क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष), पुरुषोत्तम लाल झंवर (जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष), बंशीलाल राईवाल (नगर कांग्रेस अध्यक्ष), सुनीता पारख (नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा), और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल थे।
इसके अलावा, पेंशनर समाज, क्रेता व्यापार संघ, और अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी व सदस्यगण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. राजेंद्र खाड़िया की जानकारी
डॉ. राजेंद्र खाड़िया, जो भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई जयपुर के प्रभारी हैं, ने बताया कि शिविर में पहले दिन 700 से अधिक नेत्र रोगियों का निरीक्षण किया गया और उनमें से 285 को सर्जरी के लिए चयनित किया गया।
शिविर का दूसरा दिन
शिविर का आयोजन गुरुवार को भी होगा, जिसमें और मरीजों को परामर्श दिया जाएगा। सर्जरी के लिए चयनित रोगियों का ऑपरेशन गुरुवार और शुक्रवार को किया जाएगा।
शिविर में भागीदारी
इस आयोजन में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा नेताओं, मीडियाकर्मियों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित यह शिविर क्षेत्र में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
हरीश आंजना एज्यूकेशन सोसायटी का यह प्रयास समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।