निंबाहेड़ा। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में शहीद दिवस के रूप में मनाया गया।

गुरुवार सुबह 11:15 बजे, पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांधीजी के आदर्शों एवं उनके दिखाए अहिंसा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर समस्त कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे के नारे लगाए।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि:
इस अवसर पर निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झंवर, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष मनोज पारख, उपाध्यक्ष मोहम्मद कुरैशी, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, महासचिव रामगोपाल वैष्णव, सचिव नुसरत खान, अग्रवाल समाज अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, बाड़ी सरपंच गोपाल लाल रैगर, पूर्व उपाध्यक्ष अच्छू खान, फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, हाजी एजाज अहमद, बाबू खां मेव, सन्नू मियां, रशीद खान, शांतिलाल लाडना, हितेश भराड़िया, विकास धाकड़, रामलाल मेघवाल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांधीजी के विचारों पर चलने का संकल्प
कार्यक्रम में सभी कांग्रेसजनों ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने एवं उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।



