विविध सेवा कार्यक्रमों के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
निंबाहेड़ा में बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के 54वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एनएसयूआई परिवार द्वारा विविध सेवा कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में सुबह मुक पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गए।
रेलवे स्टेशन, चिकित्सालय और गौशाला में सेवा कार्य
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को शीतल जल पिलाकर सेवा की गई। ज़िला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल और बिस्किट्स वितरित किए गए। साथ ही, श्री सांवलियाजी गौशाला पहुंचकर गौमाता को चारा खिलाकर गौ सेवा भी की गई।
बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, कन्हैयालाल धाकड़, रोमिल चौधरी, साजन सोनी, पंकज शर्मा, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर, नगर अध्यक्ष रोहित जाजू, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय उपाध्याय, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमावत, विकास धाकड़, आशीष टांक, विनय पटेल, मयंक चावला, लोकेश धाकड़, राजेश अस्तोलिया, राजेश चारण, मोहित राठौर, प्रियांशु सोनी, राहुल सुथार, विकास धाकड़ संटोषपुरिया, आशुतोष टांक, राहुल सेन, विक्की चोपड़ा, सोनू अहीर, दिलखुश मीणा, भंवर सिंह शक्तावत (छात्र नेता), दीपक धाकड़ (छात्र नेता), नवरत्न प्रजापत, सूरज मीणा, विपिन आजना, राहुल धाकड़, शिवम मेघवाल, समकित जैन, भूपेंद्र टांक, जसवंत मीणा, समीर मीना, रोशन कुमावत, चिनीषा वर्मा, अर्चना अहीर, निशा बानो, ईरम खान, सानीया खान, फरदीन खान, हर्षित सेन, ब्रजेश धाकड़, रोशन गायरी एवं निखिल आंजना सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई परिवार के पदाधिकारीगण तथा सदस्यगण उपस्थित रहे।