निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा पेंशनर समाज के सौजन्य से पीड़ित मानवता की सेवार्थ के लिए आने वाली दिनांक 24 नवंबर,रविवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक वृहद विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक किया जा रहा है।
उक्त चिकित्सा शिविर में गोमाबाई नेत्र चिकित्सालय नीमच,बिश्वोई डेन्टल केयर,दंत चिकित्सक,लाइफ केयर हास्पीटल के गायनोलोजिस्ट डा.उमर एवम् अहमदाबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक डा.प्रियांक गुप्ता इत्यादि विशेषज्ञों की निःशुल्क सेवाएं शिविर में उपलब्ध रहेगी। पेंशनर समाज अध्यक्ष मानमल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में आने वाले मरीजों को परामर्श,उपचार एवम् दवाईयां भी निशुल्क उपलब्ध कराई जावेगी।
पेंशनर समाज संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत राव कदम ने क्षेत्र की आम जनता से अधिक से अधिक शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।