19 C
Innichen
Thursday, August 28, 2025

निंबाहेड़ा युवा कांग्रेस-NSUI परिवार द्वारा मणिपुर हिंसा में जान गवांने वाले लोगों को दी श्रद्धांजलि

मणिपुर हिंसा पर सरकार की निष्क्रियता का किया विरोध

निंबाहेड़ा: मणिपुर में पिछले एक साल से बदतर हालातो और बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ शहीद स्मारक रा.उ.मा.वि. निम्बाहेड़ा में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया एवं कैंडल जलाकर मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।

मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजली देते हुए विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना ने बताया गया कि मणिपुर पिछले एक साल से जल रहा है हर गुजरते दिन के साथ कानून व्यवस्था बदतर होती जा रही है. कोई भी सुरक्षित नहीं है और रोजाना लोग मारे जा रहे हैं। मणिपुर राज्य में हुई हिंसा में अब तक 226 लोग मारे जा चुके हैं, 39 लापता हैं और 11,133 घरों को आग के हवाले किया जा चुका है जिससे 4,569 घर पूरी तरह नष्ट हो चुके हैं।

श्रृद्धांजलि के दौरान नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिग्वेंद्र प्रताप सिंह जादौन ने कहा कि अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में अब तक हिंसा से जुड़े 11,892 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। हिंसा के कारण 59,414 विस्थापित लोग राहत शिविरों में हैं. कृषि क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है. 5,554 किसानों की कृषि भूमि बर्बाद हो गई है, जिससे उनकी आजीविका खतरे में पड़ गई है। जिससे लोगों में बड़े पैमाने पर निराशा और अनिश्चितता बढ़ गई है।

एनएसयूआई नगर अध्यक्ष रोहित जाजू ने बताया कि मणिपुर में प्रतिदिन निर्दोष मारे जाने वाले प्रत्येक नागरिक भारतीय नागरिक है। इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य एवं केन्द्र सरकार दोनों की है। परंतु इतना सब होने के बावजूद भी देश के प्रधानमंत्री ने एक बार भी मणिपुर का हाल जानने की कोशिश नहीं की है और ना ही सरकार ने शांति के लिए कोई पहल की है। केंद्र सरकार को वहां के दोनों समुदायों को विश्वास में लेकर शांति बहाल करनी चाहिए ताकि निर्दोषों का ये जान गंवाने का सिलसिला रुके और मणिपुर पुनः शांति खुशहाली की ओर अग्रसर हो।

युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई परिवार द्वारा शहीद स्मारक निम्बाहेड़ा पर कैंडल जलाकर मणिपुर हिंसा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकार से माँग की है कि मणिपुर में आम जन को विश्वास में लेकर जल्द से जल्द हिंसा रोकने के प्रबन्ध किए जाएं।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष धीरज नगरिया,पार्षद राजेश जैन यूथ कांग्रेस नगर मीडिया संयोजक किशोर शर्मा, यूथ कांग्रेस ब्लॉक सचिव विकास धाकड़ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साजन सोनी, जिला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान, नगर उपाध्यक्ष राघव लड्डा, शाहरुख खान, विनय पटेल, उबेद खान, आशीष टांक, ,दिलखुश मीणा,हितेश माहेश्वरी, श्रवण आंजना, राहुल सुथार, आशुतोष टांक सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles