11 C
Innichen
Saturday, July 12, 2025

छात्र सहायता केंद्र की अनुमति को लेकर एनएसयूआई ने उठाई आवाज

उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, कॉलेज प्रशासन की अस्वीकृति पर जताई आपत्ति

निंबाहेड़ा, 8 जुलाई 2025:
राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा में प्रवेश सत्र के दौरान नवप्रवेशित छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से एनएसयूआई निंबाहेड़ा ने कॉलेज परिसर में “विद्यार्थी सहायता केंद्र” स्थापित करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए संगठन ने राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।


कई वर्षों से संचालित हो रही है यह छात्रहितकारी पहल

एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि संस्था बीते वर्षों से इस केंद्र के माध्यम से छात्रों को फॉर्म भरनेविषय चयनदस्तावेज़ सत्यापन, और प्रवेश नियमों जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराती रही है। यह कार्य पूरी तरह छात्रहित में और गैर-राजनीतिक रूप से संचालित होता है।


कॉलेज प्रशासन ने बिना कारण अस्वीकृत की अनुमति

इस वर्ष जब एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से अनुमति मांगी, तो प्राचार्य महोदय ने बिना वैध कारण के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। संगठन का कहना है कि राज्य सरकार या विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह के किसी प्रतिबंध का उल्लेख नहीं है।


छात्रहित को प्राथमिकता देने की मांग

एनएसयूआई का कहना है कि “हम राजनीति नहीं, छात्र सेवा करना चाहते हैं। नवप्रवेशित विद्यार्थी कई बार भ्रम और असमंजस में रहते हैं, ऐसे में यह सहायता केंद्र उनके लिए मार्गदर्शक बन सकता है।” संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि यह न्यायसंगत मांग स्वीकार नहीं की गई, तो वे लोकतांत्रिक आंदोलन करेंगे।


छात्र नेताओं की रही सक्रिय भागीदारी

इस अवसर पर निम्न छात्रनेता उपस्थित रहे:
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी,
एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर,
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,
भंवर सिंह शक्तावतनवरतन प्रजापतसूरज मीनाराघव लड्ढाराहुल गवारियाललित सालवीसम्राट रेगर,
समकित जैनभूपेन्द्र टांकहर्षित सेनमहिपाल सिंहरोशन कुमावतदीपक मीनाराहुल मीना,
विक्की चोपड़ासाहिल खानप्रिया पाटीदारमुस्कान खानइरम खानगरिमा शर्माचिनिशा वर्मा और अर्चना अहीर सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles