उच्च शिक्षा मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन, कॉलेज प्रशासन की अस्वीकृति पर जताई आपत्ति
निंबाहेड़ा, 8 जुलाई 2025:
राजकीय महाविद्यालय निंबाहेड़ा में प्रवेश सत्र के दौरान नवप्रवेशित छात्रों को मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से एनएसयूआई निंबाहेड़ा ने कॉलेज परिसर में “विद्यार्थी सहायता केंद्र” स्थापित करने की अनुमति मांगी है। इसके लिए संगठन ने राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा है।
कई वर्षों से संचालित हो रही है यह छात्रहितकारी पहल
एनएसयूआई ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया कि संस्था बीते वर्षों से इस केंद्र के माध्यम से छात्रों को फॉर्म भरने, विषय चयन, दस्तावेज़ सत्यापन, और प्रवेश नियमों जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराती रही है। यह कार्य पूरी तरह छात्रहित में और गैर-राजनीतिक रूप से संचालित होता है।
कॉलेज प्रशासन ने बिना कारण अस्वीकृत की अनुमति
इस वर्ष जब एनएसयूआई ने कॉलेज प्रशासन से अनुमति मांगी, तो प्राचार्य महोदय ने बिना वैध कारण के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। संगठन का कहना है कि राज्य सरकार या विश्वविद्यालय स्तर पर इस तरह के किसी प्रतिबंध का उल्लेख नहीं है।
छात्रहित को प्राथमिकता देने की मांग
एनएसयूआई का कहना है कि “हम राजनीति नहीं, छात्र सेवा करना चाहते हैं। नवप्रवेशित विद्यार्थी कई बार भ्रम और असमंजस में रहते हैं, ऐसे में यह सहायता केंद्र उनके लिए मार्गदर्शक बन सकता है।” संगठन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि यह न्यायसंगत मांग स्वीकार नहीं की गई, तो वे लोकतांत्रिक आंदोलन करेंगे।
छात्र नेताओं की रही सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर निम्न छात्रनेता उपस्थित रहे:
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रोमिल चौधरी,
एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहीर,
छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,
भंवर सिंह शक्तावत, नवरतन प्रजापत, सूरज मीना, राघव लड्ढा, राहुल गवारिया, ललित सालवी, सम्राट रेगर,
समकित जैन, भूपेन्द्र टांक, हर्षित सेन, महिपाल सिंह, रोशन कुमावत, दीपक मीना, राहुल मीना,
विक्की चोपड़ा, साहिल खान, प्रिया पाटीदार, मुस्कान खान, इरम खान, गरिमा शर्मा, चिनिशा वर्मा और अर्चना अहीर सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।