निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया में आयोजित हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के तत्वावधान में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा ईकाई राजस्थान जयपुर के चिकित्सकीय सहयोग से राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के सुपुत्र एवम् छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान एवं मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना के भतीजे स्वर्गीय श्री हरीश आंजना व मातु श्री स्वर्गीय श्रीमती गोपी बाई आंजना पिताश्री स्वर्गीय श्री भेरूलाल आंजना एवम् बहिन स्वर्गीय श्रीमती कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर गत दिनांक 25 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है।
उक्त नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को छोटी सादड़ी पंचायत समिति पूर्व प्रधान एवं हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना एवं युवा उद्योगपति पूरन आंजना द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का अवलोकन कर शिविर में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों तथा उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेप पूछी।
साथ ही उक्त विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में चयनित हुए नेत्र रोगियों के मुख्य ट्रस्टी मनोहरलाल आंजना ने स्थानीय ज़िला चिकित्सालय में ऑपरेशन करा रहे मरीजों से भी मिले।
हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी रजि के सचिव जगन्नाथ सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के अवलोकन के दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष बंशीलाल रायवाल,छोटी सादड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य गोवर्धन लाल आंजना, वरिष्ठ कांग्रेसी पृथ्वीराज आंजना, पूर्व विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष एवम् निवर्तमान पालिका पार्षद रवि प्रकाश सोनी,चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष एवं निवर्तमान पालिका पार्षद मनोज पारख,विधान सभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, आयुष टीम के मनीष आंजना,जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान, निवर्तमान पालिका पार्षद राजेश सांड,कालू कुमावत, रोमी पोरवाल, ज़िला फुटबॉल संघ सचिव फैसल खान,पूर्व पार्षद शोभाराम जाट,शांतिलाल लाड़ना,एवं बाबू खा मेव इत्यादि उपस्थित थे।
इस अवसर पर उक्त विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आए हुए चिकित्सकों,विशेषज्ञों, नर्सिंग कर्मियों द्वारा मानव सेवा से जुड़े इस पुनीत कार्य के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आभार एवं धन्यवाद भी ज्ञापित किया तथा इस नेत्र चिकित्सा शिविर में कांग्रेसजन,जन प्रतिनिधिगण,युवा कांग्रेस,एन एस यू आई के पदाधिकारीगण, आयुष टीम के सदस्यगण,नगर महिला कांग्रेस टीम, स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारीगण,नगर के सामाजिक कार्यकर्तागण,नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्यजन द्वारा शिविर में अपनी सहरानीय सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।