आंजना सहित समस्त 11 पदाधिकारी भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
निंबाहेड़ा/चित्तौड़गढ़ : जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की नवीन कार्यकारिणी के चुनाव वर्ष 2024–28 निंबाहेड़ा में नेशनल हाईवे 79, होटल राज पैलेस पर बुधवार को साधारण सभा में सम्पन्न हुए। जिसमें सफलतापूर्वक अपना पिछला कार्यकाल पूर्ण करने वाले श्री पूरण आंजना दोबारा से निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।
चुनाव अधिकारी रघुवीर सिंह शक्तावत (रिटायर्ड प्रिंसिपल) ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला फुटबाल संघ की नवीन कार्यकारिणी के 11 पदों के लिए कुल 11 ही नामांकन प्राप्त हुए थे। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री पूरण मल आंजना,उपाध्यक्ष के तीन पदों पर क्रमश:जकी अहमद खान, रामकिशन चौधरी एवं मोहम्मद कुरैशी,कोषाध्यक्ष पद पर मनोज पारख,सचिव पद पर मोहम्मद फैसल खान, संयुक्त सचिव के तीन पदों पर क्रमश:राजेश जैन,इफ्तेखार अहमद,धर्मेंद्र सिंह तंवर एवं कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मुकेश मेघवाल और रफीक खान के नामांकन प्राप्त हुए थे।
जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लब/यूनिट के पदाधिकारियों एवं चुनाव पर्यवेक्षक जिला ओलम्पिक संघ चित्तौड़गढ़ के सचिव घनश्याम सिंह राणावत की उपस्थिति में चुनाव परिणाम घोषित किया गया। समस्त 11 ही पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए। जिला फुटबाल संघ के समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों को चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम का संचालन अपर लोक अभियोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता फहीम खान बख्शी ने किया।