कांग्रेस जनों ने बाल दिवस के रूप में चाचा नेहरू जी की जयंती मनाई
निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां 14 नवंबर गुरुवार को सुबह 11:00 बजे यहां माल गोदाम रोड पर स्थित नेहरू पार्क में आज़ाद हिंदुस्तान के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल जी नेहरू की आदमकद प्रतिमा पर कांग्रेसजनों द्वारा माल्यार्पण एवं श्रद्धासुमन अर्पित कर चाचा नेहरू की जयंती मनाई तथा चाचा नेहरू द्वारा देश के लिए दिए गए योगदान को याद करते हुए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर सभी ने “चाचा नेहरू अमर रहे” के गगनभेदी नारे लगाए और बच्चों के प्रति उनके विशेष स्नेह को याद करते हुए बच्चों को टॉफी बांटी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल झंवर,नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध चंद्र शर्मा, औकाफ कमेटी सदर एवं पालिका पार्षद सलीम चाचा, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान, विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण सिंह सोलंकी, जिला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान, पालिका पार्षद राजेश सांड, रोमी पोरवाल, नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिगेंद्र प्रताप सिंह पूर्व पार्षद शोभाराम जाट, बिहारीलाल सोलंकी, उदयराम पहाड़िया, शांतिलाल लाड़ना, माणक साहू मुकेश मेघवाल तथा हाजी एजाज अहमद, फरीद खान, रशीद खान, बाबू खान मेव, अशोक शर्मा, मोहम्मद अली भाई, गोविंद गग्गड, रमेश सेन, मुकेश लोट, रामलाल अहीर महावीर पालेचा, राहुल सुथार, हितेश भराड़िया, श्रवण आंजना, पेंटर चुन्नू भाई, नारायण रेबारी, श्रीमती लक्ष्मी देवी सोलंकी, उषा साहू, सुधा जायसवाल, कंकू देवी नाहर एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन जनप्रतिनिधिगण अग्रिम संगठनों से जुड़े समस्त पदाधिकारीगण गणमान्यजन व आमजन इत्यादि उपस्थित थे।