12.2 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

सर्वोदय एग्रोटेक कम्पनी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

निंबाहेड़ा: निंबाहेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित सर्वोदय एग्रोटेक कार्यालय पर 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।

रविवार को सुबह 9:15 बजे सर्वोदय एग्रोटेक कंपनी के निदेशक गोपाल नरेड़ी ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। इस मौके पर सभी उपस्थितजनों ने राष्ट्रगान गाया और भारत माता की जय के नारे लगाए। इस दौरान निदेशक गोपाल नरेड़ी ने कंपनी के समस्त स्टाफ और उपस्थित बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त किए।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति और संबोधन
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक अनूप नरेड़ी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। सी. ए. नितेश पाटीदार ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व और युवाओं की भूमिका पर जोर दिया।

उत्साह और उल्लास के साथ उपस्थित स्टाफ और अतिथि
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख व्यक्ति:

  • जीवन औदिचय, यासीन खान, जितेश बैरागी, राकेश शर्मा, सतीश आमेटा, हेमंत आमेटा, जफर पठान, वाहिद खान, अशोक अग्रवाल, अनिल जिंदल, पंकज सक्सेना, गणेश मुलानी, ओमप्रकाश व्यास, हरीश व्यास, राजेंद्र दास, रियाज खान, राजमल, सुनील तेली, समरथ तेली, पंकज तेली, आफताब खान, कालू दास

इनके साथ कंपनी के समस्त स्टाफकर्मी, अधिकारीगण और बच्चों ने समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ। यह समारोह देशभक्ति और एकता के भाव को जागृत करने वाला रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles