नेत्र रोगियों की जांच एवं परामर्श के बाद दवाइयां वितरित निवर्तमान पालिकाध्यक्ष सुभाष शारदा ने रोगियों की कुशलक्षेम पूछी
निंबाहेड़ा: हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी और भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, जयपुर के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत द्वितीय फॉलोअप कैंप का आयोजन शनिवार को जिला चिकित्सालय, निंबाहेड़ा में किया गया। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञों ने एक माह पूर्व ऑपरेशन करवा चुके मरीजों की जांच, परामर्श और दवाइयों का वितरण किया।
स्व. हरीश आंजना की पुण्य स्मृति में सेवा कार्य
पूर्व सहकारिता मंत्री एवं मुख्य ट्रस्टी उदयलाल आंजना के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क नेत्र उपचार प्रदान करना है। स्व. हरीश आंजना, स्व. गोपीबाई आंजना, स्व. भेरूलाल आंजना और स्व. कमला बाई आंजना की पुण्य स्मृति में आयोजित इस शिविर में 25 दिसंबर 2024 को नवम विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया था, जिसमें सैकड़ों मरीजों के नेत्र ऑपरेशन किए गए थे।
विशेषज्ञों ने की जांच और परामर्श दिया
शनिवार को जिला चिकित्सालय में भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई, जयपुर के प्रभारी एवं प्रमुख नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र खाड़िया तथा निंबाहेड़ा जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेन्द्र कुमार ने नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सलाह, दवाइयां और परामर्श दिया।
सम्मानित अतिथियों का सहयोग
पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की ओर से निंबाहेड़ा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी और शिविर में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों व स्टाफ की सराहना की।
स्वास्थ्य सेवा में योगदान देने वाले सम्माननीय सदस्य
फॉलोअप कैंप में नर्सिंग ऑफिसर खेमराज चौधरी, मुकेश कुमार कुमावत, नयन सेन, नेत्र सहायक शिवराम सिंह निगम, ओ.टी. इंचार्ज हाजी मोहम्मद, राकेश कुमावत, वार्ड बॉय सुरेश मीणा, भोमाराम महावर, राम सिंह शेखावत, आदित्य यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने सराहनीय योगदान दिया।
इसके अलावा, निंबाहेड़ा पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान, पालिका के निवर्तमान पार्षद शमशु कमर, राहुल सुथार, आशुतोष टांक, मोहम्मद इशाक मेव, नारायण रेबारी एवं कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन ने भी शिविर के सफल संचालन में सहयोग दिया। इस सेवा कार्य के माध्यम से हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी नेत्र रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के अपने संकल्प को दोहराया और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।