16 C
Innichen
Wednesday, August 27, 2025

“खेल आयोजनों से खिलाड़ियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है”–आंजना

“खेलों से शरीर स्वस्थ एवं स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है”–धाकड़

निंबाहेड़ा : निंबाहेड़ा में यहां निकटवर्ती ग्राम पंचायत मरजीवी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। इस तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह के बतौर मुख्य अतिथि निंबाहेड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधान गोपाल लाल आंजना थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता निंबाहेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संपतलाल धाकड़ ने की वही बतौर विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य एवम् कांग्रेस मंडल अध्यक्ष पिंकेश जैन,कांग्रेस मंडल अध्यक्ष जीवन आंजना,पूर्व सरपंच रामलाल आंजना, सरपंच प्रतिनिधि गणपत लाल धोबी एवं सुनील बेनीपुरिया आदि थे।

मंचासीन अतिथियों ने ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में पारितोषिक वितरण से पूर्व मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण किया।प्रारंभ में समापन समारोह में पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर,साफा बांधकर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनंदन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती मधु डाबरिया, विद्यालय परिवार एवं ग्रामवासियों द्वारा किया गया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपाल लाल आंजना ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल आयोजनों से खिलाड़ियों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा की भावना जन्म लेती है। खेल हमारे जीवन की अति महत्वपूर्ण कड़ी है। इस सफल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए में आयोजन कमेटी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि इस प्रकार के आयोजन आगे भी निरंतर जारी रखें जिससे खिलाड़ियों का शारीरिक विकास हो और मनोरंजन हो। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संपत लाल धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा की कोई सा भी खेल आयोजन हो इससे खिलाड़ियों का शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। इसलिए खेल कोई सा भी हो इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए।

मरजीवी में स्थित यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के मैचों का अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया। कबड्डी प्रतियोगिता के फाईनल मैचों में छात्र वर्ग 17 व 19 वर्ष में छात्र वर्ग 17 में विजेता टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कदमाली एवं उप विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरजीवी रही। वही छात्र वर्ग 19 वर्ष में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतखंडा तथा उप विजेता रॉबिन उच्च माध्यमिक विद्यालय निंबाहेड़ा रही। इस कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में कुल 229 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता के निर्णायक सूरज कुमार मीणा व मुख्य निर्णायक कुलदीप सिंह चौधरी ने श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया।अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मरजीवी में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता समापन समारोह अवसर पर विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मंचासीन अतिथियों ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर बाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच गोपाल लाल रैगर,उप सरपंच कैलाश चंद्र आंजना, क्रय विक्रय सहकारी समिति डायरेक्टर घनश्याम आंजना,बाड़ी ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष बापूलाल जाट, पूरन आंजना,नेपाल सिंह राजपूत खारा, बगदीराम गायरी, चंपालाल धाकड़ शोभावली,नितेश आंजना,विक्रम आंजना, हीरालाल बलाई,ब्रजेश,अनिल, पवन,अर्जुन,मानसिंह, भगत सिंह आंजना, नाथूलाल सेन, मांगीलाल रैगर, दुर्गेश सेन, विपुल गुजर, अर्जुन सालवी, प्रभुलाल गायरी,मांगीलाल, दशरथ, गोपाल लाल आंजना, गणपत लाल गायरी,अध्यापक अशोक कुमार श्रीमाली,भग्गालाल रावत,कृष्ण कुमार, रामसिंह मीणा, मोहम्मद आरिफ, सरोज पोरवाल,पूजा मेहता,उमेश मौर्य, स्वर्ण सिंह,अनिता यादव,किरण वैष्णव, गणपत लाल गायरी, गोपाल लाल आंजना,कन्हैयालाल,अमृतलाल, गणपत लाल राहुल सिंह राठौर एवम् समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम का संचालन पारसमल धाकड़ ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles