27 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

मेघवाल समाज विकास संस्थान के पदाधिकारीयों एवं नेत्र विशेषज्ञों को दिया धन्यवाद

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर में की शिरकत,

निंबाहेड़ा : नगर के बड़ौली माधोसिंह रोड़ पर स्थित मेघवाल छात्रावास में शुक्रवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मेघवाल समाज द्वारा द्वितीय एक दिवसीय विशाल निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया।

राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने नेत्र रोग शिविर में पहुंचकर भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन करते हुए उनका स्मरण किया एवं शिविर का अवलोकन करते हुए नेत्र रोगियों से मुलाकात की।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के शिविर में पहुंचने पर मेघवाल समाज विकास संस्थान निंबाहेड़ा के अध्यक्ष डॉ बी आर मेघवाल सहित समस्त मेघवाल समाज के पदाधिकारी ने पूर्व मंत्री आंजना का आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया। आंजना ने भी मेघवाल समाज द्वारा मानव हित में किया जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के लिए,मानव सेवा से जुड़े पुनीत कार्यों के लिए मेघवाल समाज विकास संस्थान के पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के पुनित, समाज सेवा से जुड़े कार्यों के आयोजन करते रहने के लिए आह्वान किया। साथ ही आंजना ने इस पुनीत सेवा कार्य के लिए नेत्र विशेषज्ञों को भी धन्यवाद दिया।

निंबाहेड़ा मेघवाल समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष डॉ बालू राम मेघवाल, सचिव नंदलाल कमाली, उपाध्यक्ष गंगा राम मेघवाल, सह सचिव रामेश्वर लाल मेघवाल निंबाहेड़ा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल मेघवाल मकनपुरा, सह कोषाध्यक्ष घीसालाल मेघवाल, प्रवक्ता पूर्व पार्षद मुकेश कुमार मेघवाल एवं रविंद्र मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष हजारीलाल मेघवाल, पूर्व उपाध्यक्ष नंदलाल चौरड़िया, पूर्व सचिव शंभू लाल मेघवाल फलवा, विधानसभा क्षेत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना,पूर्व पार्षद रामचंद्र बामनिया,बिहारी लाल सोलंकी एवं छगनलाल मेघवाल मांगरोल,मांगीलाल मेघवाल, मांगीलाल मेघवाल, गेहरी लाल मेघवाल, बंसीलाल मेघवाल,राधेश्याम कमाली, रामपाल मेघवाल,पूर्व तहसीलदार बुद्ध राम मेघवाल,प्रभु लाल मेघवाल, नारायण लाल मेघवाल, राजमल मेघवाल,दुर्गा शंकर मेघवाल,अजीत मेघवाल, गंगाराम मेघवाल,मनोहर मेघवाल, प्रदीप मेघवाल,ललित मेघवाल, विष्णु मेघवाल, गणेश मेघवाल, कन्हैयालाल मेघवाल कनेरा,अंबालाल मेघवाल बाड़ी, दिलीप मेघवाल टाई का खेड़ा, तुलसीराम मेघवाल गणेशपुरा,राजाराम मेघवाल मुरलिया,देवराज मेघवाल कृपा राम जी की खेड़ी सहित बड़ी संख्या में मेघवाल समाज जन एवं आम जन उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles