15 C
Innichen
Wednesday, July 2, 2025

श्री सांवरिया सेठजी की पावन धरती पर आयोजित हुआ 15वां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन

एक ही पांडाल में 85 वैवाहिक जोड़ों ने ली जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने की सौगंध

निंबाहेड़ा : श्री सांवरिया सेठ जी की पावन धरती पर पहचान सेवा संस्थान द्वारा 14 फरवरी शुक्रवार को 15वें सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया।

संस्थान के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरां रंग मंच, श्री सांवरियाजी (मंडफिया) में आयोजित इस महोत्सव में 85 जोड़ों ने पूरे विधि-विधान से मंगल तिलक और तोरण की रस्म पूरी करने के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह संपन्न किया। आचार्य कृष्णा जी पंडित ने पाणिग्रहण संस्कार सहित सभी धार्मिक विधियां संपन्न करवाईं। इस दौरान वधुओं के माता-पिता और भाइयों ने सभी रस्मों को विधिपूर्वक संपन्न कराया, जिससे 85 वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे।

भव्य समारोह में उमड़ा जनसैलाब

इस अवसर पर राजस्थान और मध्य प्रदेश से आए वर-वधुओं की बारात के साथ बड़ी संख्या में बाराती, रिश्तेदार, सगे-संबंधी और गणमान्य जन उपस्थित रहे।

संस्थान ने व्यक्त किया आभार

पहचान सेवा संस्थान समिति के समस्त पदाधिकारियों ने इस भव्य आयोजन में सहयोग देने वाले श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल समिति, स्थानीय गणमान्य जनों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।

सम्मेलन में सहयोग देने वाले प्रमुख व्यक्ति

इस अवसर पर सुरेश रैगर, जमना दास, कालू दास वैष्णव, चेतन खटीक, मुकेश मेघवाल, राज कुमार रैगर, राजू सालवी, कालू लाल थ्योरी (कालू महाराज), ललित माहेश्वरी, पप्पू सुथार सहित कई पदाधिकारियों ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles