निंबाहेड़ा : जिला चिकित्सालय निंबाहेड़ा में स्थित महात्मा गांधी पार्क में बुधवार को प्रातः 11:15 बजे “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री” जी की जन्म जयंती अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में कांग्रेसजनों द्वारा मनाई गई।
पूर्व मंत्री आंजना सहित उपस्थित कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं माल्यार्पण कर उनका नमन किया। इस अवसर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने दोनों महापुरुषों द्वारा देश को दिए गए महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया और दोनों महापुरुषों के लिए महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, विधानसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पालिका पार्षद रविप्रकाश सोनी, विधानसभा युवक कांग्रेस के अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोध चंद्र शर्मा, क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल आंजना, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल एवं लक्ष्मण सिंह सोलंकी,पार्षद जावेद खान, शमशु कमर,कालू कुमावत,नगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिगवेंद्र प्रताप सिंह,फरीद खान,चांदमल सोनावा, अजय सिंह राजपूत,भोलाराम मारवाड़ी, हितेश भराड़िया,आशीष टांक,सोनू अहीर, विक्रम अहीर, आदित्य पहाड़िया, छोगा लाल तेली, मोहम्मद ईशाक मेव,प्रकाश जाट, श्रवण आंजना, समीर खान, राहुल सुथार,आशुतोष टांक, जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान,कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि गण अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण एवं गणमान्यजन उपस्थित थे।